scriptमहाराष्ट्र के बीड में बड़ा हंगामा, 3 मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़, 4 जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश | Maharashtra Election polling booth vandalized booth capturing attempted in beed Parli | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र के बीड में बड़ा हंगामा, 3 मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़, 4 जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं।

मुंबईNov 20, 2024 / 05:44 pm

Dinesh Dubey

Polling booth vandalised in Parli : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान के बीच बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र (Parli Assembly Constituency) में भारी हंगामा देखने को मिला। परली में कई पोलिंग बूथों पर तोड़फोड़ के मामले सामने आये। बताया जा रहा है कि परली में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ के अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के एक स्थानीय नेता पर हमला किया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र के घाटनंदूर में तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम समेत अन्य वोटिंग मशीनों में तोड़फोड़ की गई। इसलिए कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया रोक दी गई।
यह घटना परली शहर के बैंक कॉलोनी (Bank Colony) इलाके में हुई, जहां शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के स्थानीय नेता माधव जाधव (Madhav Jadhav) पर हमला किया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जाधव पर हमले के बाद घाटनंदूर में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई।
बताया जा रहा है कि हमलावर बूथ में घुसे और ईवीएम को जमीन पर फेंक दिया और तोड़फोड़ की। इससे मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: सुप्रिया सुले ने बिटकॉइन घोटाले से जुड़े आरोपों को बताया झूठा, साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत

माधव जाधव घाटनंदूर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।
बीड कलेक्टर अविनाश पाठक ने बताया की घटना के बाद खराब ईवीएम को प्रशासन ने बदल दिया और मतदान फिर से शुरू किया गया।

परली में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान बीड जिले के परली में चार स्थानों पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया गया। हालांकि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ऐसा होने से रोक दिया और उन वोटिंग मशीनों को बदला। घटना के सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के बीड में बड़ा हंगामा, 3 मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़, 4 जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो