जानकारी के मुताबिक, बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र के घाटनंदूर में तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम समेत अन्य वोटिंग मशीनों में तोड़फोड़ की गई। इसलिए कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया रोक दी गई।
यह घटना परली शहर के बैंक कॉलोनी (Bank Colony) इलाके में हुई, जहां शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के स्थानीय नेता माधव जाधव (Madhav Jadhav) पर हमला किया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जाधव पर हमले के बाद घाटनंदूर में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई।
बताया जा रहा है कि हमलावर बूथ में घुसे और ईवीएम को जमीन पर फेंक दिया और तोड़फोड़ की। इससे मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।
माधव जाधव घाटनंदूर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।
बीड कलेक्टर अविनाश पाठक ने बताया की घटना के बाद खराब ईवीएम को प्रशासन ने बदल दिया और मतदान फिर से शुरू किया गया।
परली में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान बीड जिले के परली में चार स्थानों पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया गया। हालांकि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ऐसा होने से रोक दिया और उन वोटिंग मशीनों को बदला। घटना के सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।