scriptSI Exam 2021 को लेकर हनुमान बेनीवाल करेंगे आंदोलन, भजनलाल सरकार पर बोला बड़ा हमला | Hanuman Beniwal will protest regarding SI Exam 2021 | Patrika News
जोधपुर

SI Exam 2021 को लेकर हनुमान बेनीवाल करेंगे आंदोलन, भजनलाल सरकार पर बोला बड़ा हमला

SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है।

जोधपुरNov 20, 2024 / 01:55 pm

Lokendra Sainger

SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर भजनलाल सरकार में असमंजस की स्थिति में बनी हुई है। उधर, सांसद हनुमान बेनीवाल ने भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही हमारा स्टैंड रहा है कि इस भर्ती परीक्षा में करीब 80 फीसदी लोग फर्जी है, यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए।

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे एसओजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि SOG ने कई लोगों को ऑब्लाइज किया। एसओजी ने पेपर देकर ट्रेनिंग कर रहे एसआई को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, वो पेपर उसका पिता, भाई या फिर कौन लाया, उन लोगों कि एसओजी ने मदद की, उन लोगों को बचाने का प्रयास किया।

परीक्षा रद्द करना बीजेपी का कमिटमेंट था- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर लगाते हुए कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए, ये सीएम भजनलाल और बीजेपी का कमिटमेंट था। आरपीएससी को भंग करेंगे, कांग्रेस के तमाम नेताओं को जेल में डालेंगे, जिन्होंने पेपर लीक किया है। राजस्थान का युवा सरकार पर नजर बनाए हुए है। इस मामले को लेकर धरने के बाद आंदोलन करेंगे और सड़कों पर भी उतरेंगे।

फिलहाल यथास्थिति बनाए रखे- कोर्ट

बता दें कि हाईकोर्ट ने सोमवार को एसआई भर्ती परीक्षा का के मामले पर जवाब के लिए नोटिस जारी करने और भर्ती से संबंधित आगे की प्रक्रिया पर फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। कोर्ट ने जवाब के लिए प्रमुख गृह सचिव के जरिए राज्य सरकार, पुलिस महानिदेशक, राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सचिव, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के अतिरिक्त महानिदेशक व दो प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया। कोर्ट अब इस मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगा।

Hindi News / Jodhpur / SI Exam 2021 को लेकर हनुमान बेनीवाल करेंगे आंदोलन, भजनलाल सरकार पर बोला बड़ा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो