मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर अब परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने से बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट हट जाएगा। कुल मिलाकर दो और दिनों तक बरसाती मौसम रहेगा। गुरुवार से बादल छंटने लगेंगे।
सूर्यनगरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा। सुबह से ही हल्की बारिश शुरू होने से सडक़ें भीग गई। सुबह बरसात होने से स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर निकलने वाले लोगों को परेशानी हुई। इसके बाद रुक रुककर छींटे गिरते रहे। दिनभर बरसाती बादल आते जाते रहे। दोपहर में तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम और अधिकतम आपेक्षिक आद्र्रता 96 और 79 के मध्य होने से मौसम में गीलापन रहा। तापमान में बढ़ोतरी नहीं होने से उमस से पूरी तरीके से राहत रही। तेज एसी और तेज गति से पंखा चलाने पर ठंडक का अहसास हो रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसा ही मौसम रहा।