scriptमुद्रणालय के बिजली बिल के 45 हजार रुपए की हेराफेरी | Misappropriation of 45000 rupees of electricity bill of press | Patrika News
जोधपुर

मुद्रणालय के बिजली बिल के 45 हजार रुपए की हेराफेरी

– ओल्ड पावर हाउस में जमा कराए चार बिजली के बिल, खाते में नहीं हुए जमा

जोधपुरOct 03, 2020 / 01:08 am

Vikas Choudhary

मुद्रणालय के बिजली बिल के 45 हजार रुपए की हेराफेरी

मुद्रणालय के बिजली बिल के 45 हजार रुपए की हेराफेरी

जोधपुर.
डिस्कॉम के ओल्ड पावर हाउस में मोहनपुरा पुल के पास स्थित राजकीय मुद्रणालय प्रथम के चार बिजली के बिल के 45 हजार रुपए की हेराफेरी कर ली गई। बिल जमा कराए जाने के बावजूद खाते में जमा नहीं किए गए। उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार राजकीय मुद्रणालय प्रथम के सहायक लेखाधिकारी अशोक कुमार पुत्र किशन कुमार ने ओल्ड पावर में सीएचसी यवकुश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। आरोप है कि मुद्रणालय के चार बिजली के बिल के 45028 रुपए ओल्ड पावर हाउस में सीएचसी यवकुश सेन के पास जमा करवाए गए थे, लेकिन मुद्रणालय के खाते में जमा नहीं कर हड़प कर लिए गए। डिस्कॉम के खाते में राशि बकाया होने का पता लगने पर उसके खिलाफ यह मामला दर्ज कराया गया।
मुद्रणालय की ओर से 8 दिसम्बर 2019 को 7364 रुपए, 20 जनवरी को 7504 रुपए, 22 फरवरी को 12480 रुपए व 20 मार्च को 17680 रुपए के बिल जमा कराए गए थे।

Hindi News / Jodhpur / मुद्रणालय के बिजली बिल के 45 हजार रुपए की हेराफेरी

ट्रेंडिंग वीडियो