scriptमहिला की मौत : पति को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व लाखों रुपए की सहायता | Lady's'death: job to husband, education of kids help of lakhs of Rs | Patrika News
जोधपुर

महिला की मौत : पति को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व लाखों रुपए की सहायता

– अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रसूता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला- मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम, मर्ग दर्ज

जोधपुरAug 05, 2023 / 12:11 am

Vikas Choudhary

,

महिला की मौत : पति को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व लाखों रुपए की सहायता,महिला की मौत : पति को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व लाखों रुपए की सहायता

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-14 में राजस्थान आवासन मण्डल की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रसव के बाद एक प्रसूता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में शुक्रवार को विभिन्न मांगों पर सहमति बनीं और गतिरोध समाप्ति पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा सका। चौहाबो थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि मूलत: राजसमन्द जिले में देवगढ़ हाल चौहाबो सेक्टर-14 कच्ची बस्ती निवासी सीता 35 पत्नी मनोहरनाथ की गुरुवार को झोंपड़ी में ही मौत हो गई थी। दम टूटने से पहले उसने बच्ची को जन्म दिया था। जो उम्मेद अस्पताल में भर्ती है। विभिन्न मांगों को लेकर परिजन व कच्ची झोंपड़ी वाले शुक्रवार सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए थे। सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी धरने में शामिल हुए और मृतका के परिजन को आर्थिक सहायता की मांग की।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम चंचल मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक आंजणा आदि ने बातचीत की, लेकिन वे 50 लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी व अन्य मांगों पर अड़े रहे। एसडीएम नीरज मिश्र व अन्य अधिकारियों ने भी समझाइश की।
वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनीं और परिजन पोस्टमार्टम को राजी हुए। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतका पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल मृत्यु का कारण पता नहीं लग पाया।
इन मांगों पर बनीं सहमति
– मृतका के पति को संविदा पर नौकरी।
– मृतका के बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई व 18 साल तक भरण पोषण।
– चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता और चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख रुपए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n0kzr

Hindi News / Jodhpur / महिला की मौत : पति को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व लाखों रुपए की सहायता

ट्रेंडिंग वीडियो