एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची
भूपेंद्र रविवार सुबह शहर में आयोजित प्री डीएलडी परीक्षा के लिए अपनी पत्नी को शास्त्रीनगर स्थित आदर्श बालिका विद्यालय परीक्षा केंद्र पर छोड़कर निकला था। इसके बाहर नेहरू पार्क आकर रुक गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार को भरतपुर से अन्य परिजन के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। परिजन की तरफ से भारतीय नागरिक सुरक्षा न्याय संहिता की धारा 194 में रिपोर्ट दी गई है। सरदारपुरा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार में शव पड़ा होने और उसमें भयंकर बदबू आने की सूचना पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज और एसीपी पश्चिम छवि शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कार्रवाई की। मामला संदिग्ध होने पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज में अंतिम लोकेशन नेहरू पार्क
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचे, जिसमें भूपेंद्र की अंतिम लोकेशन नेहरू पार्क के पास मिली। वह करीब 3.30 बजे वहां आकर रुका। वह कई बार गाड़ी के अंदर बैठते उतरते देखा गया। फिर गाड़ी में ही बेहोश होने के बाद संभवत: उसकी मौत हो गई।
भाई अस्पताल भी गया, लेकिन वहां नहीं मिला
भूपेंद्र अपने परिवार के साथ बीजेएस में रहता है। रविवार को भूपेंद्र के घर नहीं लौटने पर उसका भाई उसकी तलाश में अस्पताल भी गया था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं मिला।