अधिकारियों ने मौका देखा तो डीपी लगाई, ट्रांसफार्मर लगाना भूले
क्षेत्रवासियों ने बताया कि एक साल पहले पिछली बार गर्मियों में यहां के लोगों ने तत्कालीन सहायक अभियंता सर्किट हाउस एके सिंह से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई थी। तब उन्होंने क्षेत्र की ही एक निजी स्कूल के पास विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए खंभे खड़े कर डीपी भी लगा दी थी। यहां तक कि खुद उन्होंने इस इलाके की विद्युत समस्याओं का मौके पर जा कर मुआयना किया और माना था कि विद्युत लाइन की लंबाई होने से इस इलाके में पूरा वाल्टेज नहीं मिल पा रहा है, लेकिन मौका मुआयना करने एक साल का समय बीतने पर भी यहां डिस्कॉम को लगाने के लिए एक विद्युत ट्रांसफार्मर तक नहीं मिल पाया है। इसके चलते लोगों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। —
गर्मी के मौसम में इतना कम विद्युत वोल्टेज आता है कि घरों में लगे पंखे और कूलर में पानी की मोटर तक नहीं चल पाती है। शिकायत के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बिजली की समस्या का समाधान करवाने के लिए डिस्कॉम के अधिकारियों से शिकायत पर अधिकारियों ने आ कर मौका भी देखा, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। क्षेत्रवासियों की परेशानी अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है और कोई समाधान नहीं हो पाया है।