जोधपुर डिस्कॉम के जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर , बाड़मेर, जैसलमेर , श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर व चूरू जिलों में एेसे 50 हजार से अधिक उपभोक्ता पिछले दस से पन्द्रह साल से बिजली कनेक्शन कटवा कर फरार चल रहे हैं। इनमें करीब ३५ करोड़ रुपए की रकम बकाया है। डिस्कॉम तब से इन्हें तलाश रहा है। इस बार जब बकाया वसूली की सख्ती हुई तो सबसे पहले इनकी याद आई, लेकिन अब ये पुराने पते पर नहीं मिल रहे हैं। पिछले बरसों में शहरों की सीमाएं बढऩे से ये उपभोक्ता बिना बिजली बिल भरे वहां से भाग गए और अपने भूखण्ड व मकान बेच डाले। जो नए लोग वहां बसे, उन्होंने अपने नाम से नए बिजली कनेक्शन ले लिए। डिस्कॉम ने भी इनका ध्यान नहीं रखा।
अभियंताओं को दिए निर्देश स्थाई कटे कनेक्शन की बकाया राशि इस साल मार्च तक वसूल करने का निर्णय किया है। इन उपभोक्ताओं को अब तलाश करना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसे वसूलने के लिए सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं।
चीफ इंजीनियर जोधपुर डिस्कॉम, जोधपुर जोन
जोधपुर