दरअसल, जोधपुर में यह स्कीम अपने-आप में पहली ऐसी स्कीम है, जिसमें जेडीए की ओर से फॉर्म हाउस की जमीन विक्रय की जाएगी। जेडीए आयुक्त ने बताया कि उजलिया के खसरा संख्या 33,51 व 52 की 200 बीघा जमीन पर यह स्कीम प्रस्तावित की गई है। स्कीम विकसित करने के साथ ही यहां पर 30, 40, 60 और 100 फीट की सड़कें बनाई जाएंगी। फॉर्म हाउस 1500 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक होंगे। इसमें सुविधा क्षेत्र के साथ ही मार्केट और पार्क भी विकसित किए जाएंगे।
…और बेहतर बनाने के लिए नक्शा किया जा रहा है रिवाइज
जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी ने बताया कि स्कीम को ज्यादा बेहतर करने के लिए प्राइमरी तौर पर तो नक्शा तैयार कर लिया गया है, लेकिन नक्शे को प्लानिंग सेक्शन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिवाइज भी किया जा रहा है। जेडीए संभवतया इस स्कीम को नए साल से पहले लॉन्च कर देगा।