scriptWeather Alert: मानसून को लेकर आ गई Good News, जुलाई में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी | IMD forecast rainfall thunderstorm hailstorm western disturbance Today | Patrika News
जोधपुर

Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई Good News, जुलाई में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विभाग (Monsoon 2023) ने शेष बचे राजस्थान के उत्तरी हिस्से, पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में भी मानसून पहुंचने की घोषणा कर दी

जोधपुरJul 03, 2023 / 09:02 am

Rakesh Mishra

monsoon_in_rajasthan.jpg
जोधपुर। मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में रविवार को उमस भरा मौसम रहा। दिनभर अत्यधिक नमी और तापमान 35 डिग्री से ऊपर होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से हलकान रहे। मई-जून में अच्छी बारिश (Weather forecast) के बाद अब जुलाई में भी अच्छी बरसात (IMD alert) की उम्मीद है। उधर, दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने रविवार को पूरे देश को कवर कर लिया।
यह भी पढ़ें

सत्ता में आते ही इतना बड़ा एक्शन लेगी भाजपा सरकार, अशोक गहलोत के उड़ेंगे होश, जानिए कैसे

मौसम विभाग (Weather Alert) ने शेष बचे राजस्थान के उत्तरी हिस्से, पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में भी मानसून पहुंचने की घोषणा कर दी। इसी के साथ पूरे देश में मानसून छा गया जो निर्धारित तिथि से छह दिन पहले है। मानसून के पूरे देश को कवर करने की सामान्य तिथि 8 जुलाई है। सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 29.1 और अधिकतम 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में आपेक्षिक आर्दता का स्तर 55 से लेकर 83 प्रतिशत रहा। नमी अधिक होने से दिनभर तेज उमस रही। उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर में तो हालत खराब हो गई। कूलर और पंखे फेल हो गए। केवल एसी में ही राहत महसूस हो रही थी।
यह भी पढ़ें

आम आदमी को एक और झटकाः रसोई की ये जरूरी चीज हुई दोगुनी महंगी, बिगड़ गया बजट

जोधपुर जिले में मई में 481 और जून में 332 फीसदी अधिक बारिश

– 81.3 मिमी बारिश हुई मई में

– 14 मिमी है मई में बरसात का सामान्य औसत

– 481 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई मई महीने में
– 35.6 मिमी है जून में बारिश का सामान्य औसत

– 153.9 मिमी पानी बरसा जून में

< 332 प्रतिशत अधिक बारिश हुई जून में

https://youtu.be/fs2y6opH_Y4

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई Good News, जुलाई में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो