scriptIMD Alert : राजस्थान में किसी भी समय आ सकता है 70 किमी की रफ्तार से तूफान, अलर्ट जारी | Heavy Rain Thunderstorm With A Speed Of 70 KM At Any Time In Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

IMD Alert : राजस्थान में किसी भी समय आ सकता है 70 किमी की रफ्तार से तूफान, अलर्ट जारी

Weather Forecast: राजस्थान में आज से एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ। पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाड़ी और पाकिस्तान से सटे अरब सागर से आ रही नमी में कारण प्रदेश में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है।

जोधपुरMay 28, 2023 / 10:58 am

Akshita Deora

photo1685251626.jpeg

Thunderstorm Alert: राजस्थान में आज से एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ। पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाड़ी और पाकिस्तान से सटे अरब सागर से आ रही नमी में कारण प्रदेश में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है। मौसम केंद्र ने 12 जिलों में तेज बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 30 व 31 मई के लिए येलो अलर्ट के साथ आंधी, बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिनांक 28-29 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, 50 से 70 किमी की रफ्तार से तूफान, तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। वहीं 28 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

अगले 24 से 48 घंटे तक Orange Alert, तूफानी बारिश के साथ होगा वज्रपात



दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
आंधी बारिश की गतिविधियां 30-31 मई को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।

https://youtu.be/dWLUwiDoGwE

Hindi News / Jodhpur / IMD Alert : राजस्थान में किसी भी समय आ सकता है 70 किमी की रफ्तार से तूफान, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो