आरोप है कि साढ़े तेरह साल की छात्रा मंगलवार सुबह दस बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। स्कूल के पास पहुंची तो कार में दो युवक आए और उसे जबरन रोका। एक युवक नीचे उतरा और मुंह पर हाथ रखकर जबरन कार में बिठाया। फिर कार लेकर रवाना हो गए। एक अन्य आरोपी कार चला रहा था। स्कूल से काफी दूर ले जाकर चालक ने कार रोकी और बाहर निकला। पीछे दूसरे आरोपी ने छात्रा से बलात्कार किया। इस दौरान चालक बाहर पहरा देता रहा।
इस बीच, अपहरण की सूचना पर पुलिस के सक्रिय होने का पता लगने पर आरोपियों ने छात्रा को छोड़ दिया और खुद भाग गए। आरोपियों ने किसी को बताने या पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकियां भी दी। दोनों आरोपी भाई बताए जाते हैं।
सड़क किनारे रोते हुए मिली पीडि़ता
परिजन का आरोप है कि पीडि़ता स्कूल नहीं पहुंची तो प्रशासन ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे परिजन को फोन कर सूचना दी। माता पिता ने तलाश शुरू की, लेकिन पुत्री नहीं मिली। उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना दी और फिर थाने पहुंचकर पुत्री के गायब होने की जानकारी दी। थाने से निकलने के बाद तलाश के दौरान कोहरे में सड़क किनारे पीडि़ता नजर आ गई। वह रो रही थी।