Heavy Rain Alert: 48 घंटों तक ताबड़तोड़ बारिश मचाएगी कहर, अत्यंत भारी बारिश का बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि 19 सितंबर को यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ेगा। ऐसे में बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां शुरु हो जाएंगे। 20 सितंबर से राज्य में भारी बारिश के दौर से रहात मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में डूंगरपुर के निठुआ में 205, प्रतापगढ़ में 160, माउंट आबू में 130, भूंगड़ा बांसवाड़ा में 120, जगपुरा बांसवाड़ा में 109, गोगुंदा उदयपुर में 108 और धारियावाड़ प्रतापगढ़ में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के आहोर जालोर में 100 और दूेसरी पाली में 71 मिमी बारिश हुई।