यहां मीडिया से बातचीत में
खींवसर ने कहा कि मां योजना में पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद बाहर के लोग यहां आ सकते हैं, हमारे यहां के लोग अन्य प्रदेश में जाकर इलाज करवा सकते हैं। आपका अस्पताल, आपके डॉक्टर की चॉइस सरकार देगी। एमडीएम अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में होने वाली घटनाओं पर कहा कि इस पर हम त्वरित एक्शन लेते हैं और यह पोर्टेबिलिटी सुविधा होने के बाद मरीजों को ऐसे अस्पताल चुनने की आजादी मिल जाएगी, जहां सेवा अच्छी है। जनता क्लिनिक के शुरू नहीं होने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि शहर के बीच जगह मिलना मुश्किल होता है।
तीन महीने बाद पहला चरण
खींवसर ने कहा कि तीन से चार माह में इसका पहला चरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में राजस्थान से बाहर के लोग यहां आकर नि:शुल्क उपचार ले सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में हमारे यहां के लोग प्रदेश के बाहर जाएंगे।
भावनात्मक अपील की
उप चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम तो एक सीट से पांच सीट पर पहुंच गए मतलब जनता को हमारा काम पसंद आ रहा है। खींवसर सीट पर बोले कि कांग्रेस ने आरएलपी को समर्थन दे दिया। जो वोट कांग्रेस को जाते थे, वह आरएलपी को डायवर्ट हो गए। मैंने भावनात्मक अपील की कि यदि हारे तो मेरे ऊपर आएगा। इस पर वोट प्रतिशत बढ़ा और भाजपा के पक्ष में मतदान हुआ। खींवसर ने पूर्व मंत्री मोहन मेघवाल व पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।