scriptराजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है सरकार, जनता को मिलेगा फायदा | Government is going to make a big change in the Chief Minister Ayushman Arogya Yojana in Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है सरकार, जनता को मिलेगा फायदा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि योजना में पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद बाहर के लोग यहां आ सकते हैं, हमारे यहां के लोग अन्य प्रदेश में जाकर इलाज करवा सकते हैं।

जोधपुरDec 02, 2024 / 08:54 am

Rakesh Mishra

Gajendra Singh Khinvsar
Rajasthan News: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में जल्द ही अस्पताल व डॉक्टर पोर्टेबिलिटी सेवा मिलेगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह बात प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कही। वे यहां निजी कार्यक्रमों में शिकरत आए थे।
यहां मीडिया से बातचीत में खींवसर ने कहा कि मां योजना में पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद बाहर के लोग यहां आ सकते हैं, हमारे यहां के लोग अन्य प्रदेश में जाकर इलाज करवा सकते हैं। आपका अस्पताल, आपके डॉक्टर की चॉइस सरकार देगी। एमडीएम अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में होने वाली घटनाओं पर कहा कि इस पर हम त्वरित एक्शन लेते हैं और यह पोर्टेबिलिटी सुविधा होने के बाद मरीजों को ऐसे अस्पताल चुनने की आजादी मिल जाएगी, जहां सेवा अच्छी है। जनता क्लिनिक के शुरू नहीं होने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि शहर के बीच जगह मिलना मुश्किल होता है।

तीन महीने बाद पहला चरण

खींवसर ने कहा कि तीन से चार माह में इसका पहला चरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में राजस्थान से बाहर के लोग यहां आकर नि:शुल्क उपचार ले सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में हमारे यहां के लोग प्रदेश के बाहर जाएंगे।

भावनात्मक अपील की

उप चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम तो एक सीट से पांच सीट पर पहुंच गए मतलब जनता को हमारा काम पसंद आ रहा है। खींवसर सीट पर बोले कि कांग्रेस ने आरएलपी को समर्थन दे दिया। जो वोट कांग्रेस को जाते थे, वह आरएलपी को डायवर्ट हो गए। मैंने भावनात्मक अपील की कि यदि हारे तो मेरे ऊपर आएगा। इस पर वोट प्रतिशत बढ़ा और भाजपा के पक्ष में मतदान हुआ। खींवसर ने पूर्व मंत्री मोहन मेघवाल व पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है सरकार, जनता को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो