Rajasthan Crime: इतनी सी बात और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर पति की कर दी हत्या, फिर शव के पास बैठकर रोती रही पत्नी
परिवार का चिराग उजड़ा
मृतक दंपती के परिजन लाखाराम राव ने बताया कि मृतक विक्रम राव के पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। घर में सबसे बड़ा विक्रम ही था। छोटे दो भाई और बहन तथा अपनी मां के पालन पोषण का भार विक्रम के ऊपर ही था। परिवार में कमाने वाला इकलौता चिराग विक्रम ही था। विक्रम की शादी 7 महीने पूर्व विमला से हुई थी। मंगलवार को विक्रम अपनी गर्भवती पत्नी विमला की जांच एवं सोनोग्राफी करवाने बालेसर अस्पताल आए हुए थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरे हाल हैं।