scriptक्लैट 2025: लॉ प्रवेश परीक्षा देने वालों छात्रों की बढ़ी मुसीबतें, दर्जनों प्रश्नों में आपत्तियां दर्ज; एक आपत्ति के देने पड़ रहे 1000 रुपए | clat exam 2025 National Law Universities students objections questions 1000 fee | Patrika News
जोधपुर

क्लैट 2025: लॉ प्रवेश परीक्षा देने वालों छात्रों की बढ़ी मुसीबतें, दर्जनों प्रश्नों में आपत्तियां दर्ज; एक आपत्ति के देने पड़ रहे 1000 रुपए

CLAT Exam 2025: क्लैट का आवेदन पत्र भी चार हजार रुपए का आता है। विद्यार्थियों ने इतना महंगा आवेदन करने के बाद आपत्ति के लिए इतनी बड़ी राशि लेने पर भी आपत्ति जताई है।

जोधपुरDec 04, 2024 / 10:00 am

Alfiya Khan

CLAT Answer Key 2025

CLAT Answer Key 2025

CLAT Exam 2025 Answer Key: जोधपुर। देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2025) के प्रश्न पत्र और प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति मांगने का समय मंगलवार अपराह्न चार बजे समाप्त हो गया। विद्यार्थियों ने आधा दर्जन से अधिक प्रश्नों पर ऑनलाइन आपत्ति भेजी है। फाइनल आंसर की 9 दिसम्बर को जारी होगी और इसके अगले दिन परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
क्लैट का आयोजन क्लैट कंसोर्टियम की ओर से किया जाता है। यह परीक्षा देशभर में एक दिसम्बर को आयोजित हुई थी। कंसोर्टियम ने प्रश्न पत्र और प्रोविजनल जवाब कुंजी पर आपत्ति के लिए दो दिसम्बर अपराह्न चार बजे से तीन दिसम्बर अपराह्न चार बजे तक का समय दिया। परीक्षार्थियों ने रीजनिंग टॉपिक से कुछ प्रश्नों पर अपनी अपनी आपत्तियां भेजी। वैसे कंसोर्टियम एक आपत्ति का एक हजार रुपए लेता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अब फोटो का करवाना होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

क्लैट…

अगर किसी ने पांच आपत्ति भेजी है तो उसे 5 हजार का भुगतान करना पड़ा है। हालांकि आपत्ति सही होने की स्थिति में कंसोर्टियम यह राशि लौटाता भी है। क्लैट का आवेदन पत्र भी चार हजार रुपए का आता है। विद्यार्थियों ने इतना महंगा आवेदन करने के बाद आपत्ति के लिए इतनी बड़ी राशि लेने पर भी आपत्ति जताई है। विषय विशेषज्ञ सागर जोशी ने बताया कि आपत्तियां भेज दी गई हैं। अब कुंजी का इंतजार है।

सीटिंग अरेंजमेंट पर बड़ी आपत्ति

विद्यार्थियों ने बताया कि रीजनिंग में सीटिंग अरेंजमेंट के एक प्रश्न ने काफी परेशान किया था। वहीं विशेषज्ञ केपी सिंह और राजेंद्र खदाव ने बताया कि इसमें एक तो प्रश्न ही गलत था और दूसरा उस पर 3 से 4 मिनट का समय खराब हो गया। अगर क्लैट कंसोर्टियम इसे हटा भी देता है तो परीक्षार्थियों को समय के हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि कइयों के सवाल समयाभाव के कारण छूट गए थे।

Hindi News / Jodhpur / क्लैट 2025: लॉ प्रवेश परीक्षा देने वालों छात्रों की बढ़ी मुसीबतें, दर्जनों प्रश्नों में आपत्तियां दर्ज; एक आपत्ति के देने पड़ रहे 1000 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो