scriptदो साल तक नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता रहा कलयुगी पिता, पोक्सो कोर्ट ने कही ऐसी बड़ी बात | Father accused of raping minor's daughter sent to jail | Patrika News
जोधपुर

दो साल तक नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता रहा कलयुगी पिता, पोक्सो कोर्ट ने कही ऐसी बड़ी बात

पुलिस के अनुसार नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार व दो साल से देह शोषण करने के मामले में जैसलमेर से गिरफ्तार किए गए आरोपी पिता को जोधपुर पोक्सो न्यायालय में पेश किया गया।

जोधपुरJul 26, 2023 / 03:31 pm

Rakesh Mishra

Rape in Faridkot

Rape in Faridkot

लोहावट/जोधपुर। जिले के एक गांव में चाकू की नोंक पर डरा-धमका कर अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने तथा दो साल से देह शोषण करने के आरोपी कलयुगी पिता को पोक्सो न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेजने के आदेश दिए गए।
यह भी पढ़ें

IMD Rain Alert: आज 3 जिलों में होगी अतिबारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

पुलिस के अनुसार नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार व दो साल से देह शोषण करने के मामले में जैसलमेर से गिरफ्तार किए गए आरोपी पिता को जोधपुर पोक्सो न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि कलयुगी पिता दो साल से अपनी अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता आ रहा था। शनिवार को उसके बेटे ने यह करतूत देख ली तक कलई खुली तथा शाम को भाई ने बहन के साथ पुलिस थाना आकर मामला दर्ज करवाया था। वही आरोपी पिता अपनी पत्नी को मजदूरी पर भेजने के बाद रहवासी घर में बेटी के साथ बलात्कार करता था।
यह भी पढ़ें

Kargil Vijay Diwas 2023: पति जंग के मैदान में लड़े, पत्नी स्कूल के मैदान में बेटियों का भविष्य बनाने में जुटी


वहीं बिना किसी ओटीपी मांगे बिना नेट बैंकिंग से एक देश के रक्षक के खाते से अलग-अलग किस्तों में 5 लाख रुपए पार हो गए, जिसका मामला स्थानीय थाने में दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि खेत नगर केतू कला निवासी उदय कुमार पुत्र हीराराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह आर्मी में कार्यरत है तथा वर्तमान में झांसी में तैनात है। उसका वेतन के लिए एसबीआई शाखा जोधपुर में खाता खुलवाया हुआ है। 7 जून से 12 जुलाई के बीच अलग-अलग किस्तों में उसके खाते से पांच लाख रुपए हड़प लिए गए इसके लिए ना तो कोई मैसेज आया ना ही कोई ओटीपी मांगी गई। इस खाते में ना तो नेट बैंकिंग है, ना फोन पे, ना गूगल पे और ना पेटीएम है पूरी राशि यूपीआई द्वारा निकल गई है। रिपोर्ट में बताया कि बैंक द्वारा इतनी बड़ी राशि निकल जाने के बाद भी कोई मैसेज या सूचना नहीं दी गई जबकि एटीएम या स्क्रैच द्वारा रुपए खाते से आहरण किए जाते हैं तो ईमेल व टैक्स मैसेज आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है।

Hindi News / Jodhpur / दो साल तक नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता रहा कलयुगी पिता, पोक्सो कोर्ट ने कही ऐसी बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो