script३० हजार में यहा से खरीदी जा रही थी बीए की फर्जी मार्कशीट.. | fake marksheet sold in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

३० हजार में यहा से खरीदी जा रही थी बीए की फर्जी मार्कशीट..

– तीनों वर्ष की फोटो कॉपी लगा माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने पहुंचा तो खुली पोल

जोधपुरOct 06, 2017 / 02:13 pm

Vikas Choudhary

fake marksheet sold in jodhpur

fake marksheet sold in jodhpur


– रजिस्ट्रार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

– उत्तरप्रदेश का युवक गिरफ्तार

जोधपुर .जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की बीए की फर्जी मार्कशीट बनाकर माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने पहुंचा एक युवक गुरुवार को विवि प्रशासन के हत्थे चढ़ गया। रजिस्ट्रार की तरफ से फर्जी मार्कशीट बनाने का मामला दर्ज कर शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दस साल पहले जयपुर में एक व्यक्ति से तीस हजार रुपए के बदले बीए के तीनों वर्ष की मार्कशीट खरीदने की जानकारी दी है।
उप निरीक्षक राजूराम विश्नोई ने बताया कि उत्तरप्रदेश में जोनपुर जिले के महाराजगंज थानान्तर्गत केशवपुर वर्गी निवासी फौजदार (२७) पुत्र राय साहब यादव दोपहर में विवि के परीक्षा विभाग में प्रवर्तन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र लेने पहुंचा। उसने आवेदन पत्र के साथ बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की मार्कशीट पेश की। प्रथम दृष्टया यह मार्कशीट संदेहास्पद लगने पर विवि प्रशासन ने जांच की। तब सामने आया कि तीनों मार्कशीट फर्जी है। फौजदार यादव ने विवि से बीए उत्तीर्ण ही नहीं किया। विवि प्रशासन ने मामले की जानकारी रजिस्ट्रार पीके शर्मा को दी। साथ ही युवक को पकड़कर बिठा दिया गया। सूचना पर पुलिस विवि पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई। बाद में रजिस्ट्रार पीके शर्मा ने डाक के जरिए एक लिखित शिकायत शास्त्रीनगर थाने भेजकर बीए की फर्जी मार्कशीट लेने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने यूपी निवासी फौजदार यादव (२७) पुत्र राय साहब को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई मोतीराम को जांच सौंपी गई है।

पान की दुकान पर मिले व्यक्ति से दस साल पूर्व खरीदी थी

प्रारम्भिक जांच में फौजदार ने पुलिस को बताया कि दस साल पहले वर्ष २००७ में जयपुर स्थित पान की एक दुकान पर उसे एक व्यक्ति मिला। फौजदार ने उससे कहा कि उसे बीए करनी है। उस व्यक्ति ने उससे कहा कि वह उसे बीए पास करवा देगा। बदले में उस व्यक्ति ने उससे तीस हजार रुपए लिए और जेएनवीयू के नाम से जारी बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की मार्कशीट सौंप दी थी। फिलहाल फौजदार उस व्यक्ति का नाम व पता बताने से इनकार कर रहा है।

Hindi News / Jodhpur / ३० हजार में यहा से खरीदी जा रही थी बीए की फर्जी मार्कशीट..

ट्रेंडिंग वीडियो