scriptराजस्थान के इस जिले में कोहरे ने दिया बड़ा झटका, महज 8 दिन में ही 5.20 करोड़ यूनिट का नुकसान | Due to fog in Phalodi, Rajasthan, 5.20 crore units were lost in 8 days | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के इस जिले में कोहरे ने दिया बड़ा झटका, महज 8 दिन में ही 5.20 करोड़ यूनिट का नुकसान

Jalore News: आठ दिनों से छाए कोहरे ने बिजली उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत की गिरावट ला दी है, जिससे राजस्थान के फलोदी जिले की प्रतिदिन की 65 लाख यूनिट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है।

जोधपुरJan 16, 2025 / 11:34 am

Rakesh Mishra

Solar Energy

पत्रिका फोटो

Solar Plant: राजस्थान में कोहरे ने सौर ऊर्जा उत्पादन को काफी प्रभावित किया है। इससे आठ दिन में फलोदी की सौर ऊर्जा से 25 से 30 प्रतिशत बिजली उत्पादन कम हो गया है। प्रतिदिन 65 लाख यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन कम हो रहा है।
जानकारों की मानें तो कोहरे के चलते सोलर से आठ दिन में 5 करोड़ 20 लाख यूनिट बिजली उत्पादन कम हुआ है। गौरतलब है कि कोहरे के कारण बिजली उत्पादन में सहयोगी बन रही सूरज की किरणें धरती पर नहीं पहुंच रही हैं। कोहरे से ओस की बूंदें सोलर प्लेट्स पर जम रही हैं। इससे सोलर प्लेट्स पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन नहीं कर पा रही है। कोहरे से सर्वाधिक सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन प्रभावित होता है।

बिजली उत्पादन में गिरावट

राजस्थान में सर्दी का सीजन शुरू होने के साथ ही सूरज का ताप धीमा होने और दिन भी गर्मी की अपेक्षा छोटा हो गया है। ऐसे में प्रतिदिन दो घंटे बिजली का उत्पादन पहले ही ठप हो गया है, जिससे गर्मी की अपेक्षा एक से डेढ़ यूनिट प्रति किलोवाट बिजली उत्पादन गत ढाई माह से कम बन रही है।
ऐसे में गत आठ दिनों से छाए कोहरे ने बिजली उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत की गिरावट ला दी है, जिससे फलोदी जिले की प्रतिदिन की 65 लाख यूनिट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है।

ऐसे समझें…

  • * 2 करोड़ 60 लाख यूनिट का प्रतिदिन हो रहा बिजली उत्पादन।
  • * 25 फीसदी से अधिक सौर बिजली उत्पादन कोहरे से प्रभावित।
  • * 65 लाख यूनिट बिजली उत्पादन प्रतिदिन हो रहा कम।
  • * 5 करोड़ 20 लाख यूनिट गत आठ दिन में बिजली उत्पादन कम।
यह वीडियो भी देखें

सर्वाधिक नुकसान सुबह व शाम को

लगातार कोहरा छाने से बिजली उत्पादन में गिरावट हुई है। सर्वाधिक नुकसान सुबह व शाम के समय बिजली उत्पादन पर पड़ा है। सुबह के पहले तीन से चार घंटों तक कोहरा अधिक रहने से बिजली उत्पादन में 70 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस जिले में कोहरे ने दिया बड़ा झटका, महज 8 दिन में ही 5.20 करोड़ यूनिट का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो