Rajasthan Weather Alert: बिपरजॉय के बाद आने वाला है एक और खतरनाक तूफान, बड़ा अलर्ट जारी
यह ट्रेनें भी आज रद्द रहेगी – गाड़ी संख्या 04841/42 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस ट्रेन। – गाड़ी संख्या 14893/94 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस ट्रेन। – गाड़ी संख्या 04881/82 बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस ट्रेन। – गाड़ी संख्या 14895/96 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन। – गाड़ी संख्या 04843/44 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन।
Cyclone Biparjoy in Rajasthan: कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान, फिर भी आज इन जिलों पर बरपाएगा कहर, होगी भारी बारिश
बता दें कि अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy in Rajasthan) का असर शुक्रवार दोपहर बाद जोधपुर में दिखना शुरू हो गया। बादलों की घटाटोप के साथ बौछारें गिरी। देर शाम मूसलाधार बारिश से सड़कों पर बाळा आ गया। पनाळे फूट पड़ी। रात साढ़े आठ बजे तक शहर में 28.1 मिमी बरसात दर्ज की गई।सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। सुबह से ही बादलों का डेरा लगा रहा, जिसके चलते दिनभर उमस भरा मौसम बना रहा। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ करीब बीस मिनट तक बारिश हुई। अपराह्न 3.30 बजे से फिर से मेघ बरसे। शाम सात बजे मूसलाधार शुरू हुई, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। घर लौट रहे शहरवासी बरसात में फंस गए। कई लोग भीगते-भीगते पहुंचे। दोपहर में तापमान 35.3 डिग्री रहा। शनिवार को पारे में और अधिक गिरावट आने से गर्मी से पूरी तरीके से राहत की संभावना है।