अमरीकी महिला पर्यटक को जिस 108 एंबुलेंस में लाया गया था, उस 108 एंबुलेंस कर्मचारी को ही कंपनी ने गाड़ी में फ्यूमिगेशन करने को कहा। इस दौरान 108 एंबुलेंसकर्मी ने 5वीं रोड पर वाहन रख दिया और ऐसा करने से मना कर दिया। दरअसल 108 कर्मी डर गया था। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि नियमानुसार वाहन का रविवार को फ्यूमिगेशन व डिस्इंफेक्शन कराया जाएगा। उसके बाद गाड़ी चलाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटलों में स्क्रीनिंग जारी है। वहीं शनिवार को किले में 1024 पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 606 विदेशी पर्यटक थे। एयरपोर्ट पर 18 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह सांखला ने बताया कि शहर के प्रभावित क्षेत्रों में 116 स्वास्थ्य दलों द्वारा 6134 घरों का सर्वे कर 29645 लोगो की स्क्रीनिंग हुई।
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में अंतर विभागीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,एम्स जोधपुर, रेलवे हॉस्पिटल, आर्मी हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल व सीआरपीएफ सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर आमजन में जागरूकता बताई जाएगी।