scriptकोरोना वायरस : ईरान के तीसरे बैच के यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंचा विमान, आइसोलेशन कैंप में चल रही है जांच | coronavirus suspected passengers deported from iran at jaisalmer | Patrika News
जोधपुर

कोरोना वायरस : ईरान के तीसरे बैच के यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंचा विमान, आइसोलेशन कैंप में चल रही है जांच

विश्व स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर मची दहशत के बीच ईरान से 236 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान रविवार सुबह जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी लोगों को जैसलमेर के निकटवर्ती मिलिट्री स्टेशन पर बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है।

जोधपुरMar 15, 2020 / 12:45 pm

Harshwardhan bhati

coronavirus suspected passengers deported from iran at jaisalmer

कोरोना वायरस : ईरान के तीसरे बैच के यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंचा विमान, आइसोलेशन कैंप में चल रही है जांच

वीडियो : गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. विश्व स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर मची दहशत के बीच ईरान से 236 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान रविवार सुबह जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी लोगों को जैसलमेर के निकटवर्ती मिलिट्री स्टेशन पर बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ईरान में जिनकी नेगेटिव रिपोर्ट आई हैए उन्हें जैसलमेर लाया गया है। जिला प्रशासन पूर्ण भी अलर्ट मोड पर है। जैसलमेर में इंडियन आर्मी की निगरानी में सभी को रखा जा रहा है।
कोरोना वायरस: एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटल मेंरेपिड रेस्पांस टीम की स्क्रीनिंग, फिलहाल जोधपुर में कोई पॉजिटिव नहीं

उल्लेखनीय है कि सेना की दक्षिणी कमान ने जोधपुर के अलावा तेलंगाना के सिकंदराबाद और तमिलनाडू के चैन्नई मिलिट्री स्टेशन पर भी आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। दो दिन बाद एक और विमान इतने ही यात्रियों को लेकर चैन्नई या सिकंदराबाद उतरेगा। ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां फंसे करीब 2 हजार भारतीयों ने केंद्र सरकार से सुरक्षित निकालने की गुहार की थी।
कोरोना का कहर: जयपुर-जोधपुर में सेना के सिनेमा हॉल बंद, भारत-इजिप्ट संयुक्त युद्धाभ्यास भी किया रद्द

दक्षिण कमान के अलावा अन्य कमान ने भी झांसी, देवली, कोलकाता में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। इससे पहले हरियाणा के मानेसर में सेना की ओर से ऐसा ही अस्थाई कैंप बनाया हुआ हैए जहां इटली के नागरिकों को रखा गया है। जोधपुर मिलिट्री अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाकर संदिग्धों को रखने की व्यवस्था की गई है। तीन दिन पहले ही भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ईरान गया था। वहां से अब धीरे-धीरे भारतीयों को निकाला जा रहा है।

Hindi News / Jodhpur / कोरोना वायरस : ईरान के तीसरे बैच के यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंचा विमान, आइसोलेशन कैंप में चल रही है जांच

ट्रेंडिंग वीडियो