बोला, सिपाही हूं…फंसाना मत साहब
हंसादेश गांव निवासी रमेशचन्द्र बिश्नोई ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की थी। 4 मई को गोपनीय सत्यापन करवाने के लिए उसे फलोदी थाने भेजा गया था, जहां उसकी व कांस्टेबल महेन्द्र कुमार के बीच वार्तालाप हुआ। कांस्टेबल ने पहले रमेशचन्द्र से बात कर गाड़ी निकालने के बदले 1.10 लाख रुपए मांगे थे। परिवादी के कहने पर कांस्टेबल ने डीएसटी प्रभारी लाखाराम से व्हॉट्सऐप कॉल पर भी बात की थी। स्पीकर ऑन करके हुई बात में डीएसटी प्रभारी ने 50 हजार रुपए पर हां की थी और कोई दिक्कत न आने की स्वीकृति दी थी। कांस्टेबल ने यह भी कहा था कि मैं सिपाही हूं साहब…फंसाना मत।
इतना गहरा याराना कि अंगूठी से लेकर मोजे की जोड़ी भी एक जैसी, साथ कारोबार, साथ तरक्की…फिर अचानक टूटी दोस्ती
भनक लगी तो नहीं ली रिश्वत
एसीबी ने 1.10 लाख रुपए रिश्वत मांगने पर कांस्टेबल महेन्द्र कुमार व अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पीडि़त ने टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत की थी। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई थी, लेकिन कार्रवाई की भनक लगने पर सिपाही व अन्य ने रिश्वत नहीं ली थी।
निलम्बित कर जांच के आदेश दिए हैं…
रिश्वत मांगने के संबंध में एसीबी में दर्ज एफआइआर मिलते ही कांस्टेबल महेन्द्र कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। उसे पहले ही फलोदी थाने से लाइन हाजिर कर दिया गया था।
धर्मेन्द्र सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक- जोधपुर ग्रामीण