जोधपुर. बच्चे खुशी से चहक और महक रहे थे। यह चिल्ड्रन डे सेलेब्रेशन का खूबसूरत और मनमोहक नजारा था।
बाल दिवस पर जोधपुर आईएनआईएफडी में बच्चों के लिए आयोजित रोचक और मनोरंजक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जोश, उमंग और उत्साह से भाग लिया।
चिल्ड्रन डे पर छात्रों के लिए कॉलेज की तरफ से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को थीम ‘बी ए चाइल्ड अगेनÓ थीम दी गई । इससे बच्चों को अपने बचपन की मधुर यादें ताजा करने के लिए उसी के अनुरूप तैयार होने के लिए कहा गया। सबसे पहले नींबू और उसके बाद चम्मच रेस का आयोजन किया गया। रेस में मुदित भंसाली विनर रहे। पासिंग ल्लून गेम में सौरव माथुर व ममता विनर रह। इस खूबसूरत और सुनहरी वेला में बच्चों से रोचक प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार सुनंदा सुराणा व पुलकित लूंकड़ को मिला।अंत में केक काटा गया। सभी बच्चों ने म्यूजिक पर शानदार डान्स किया।
Hindi News / Jodhpur / ‘चिल्ड्रन डे: बी ए चाइल्ड अगेन थीम पर जोधपुर आईएनआईएफडी में सेलेब्रेशन