scriptजोधपुर: कोर्ट का पत्नी-बच्चों को 1.20 लाख महीना देने का आदेश, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के साथ हुआ था विवाह | Jodhpur court orders husband to pay Rs 1.20 lakh per month to wife and children | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर: कोर्ट का पत्नी-बच्चों को 1.20 लाख महीना देने का आदेश, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के साथ हुआ था विवाह

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन महेंद्र शर्मा ने घरेलू हिंसा के एक मामले में पति को पत्नी और दो नाबालिग बच्चों के अंतरिम भरण पोषण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए प्रतिमाह देने का आदेश दिया।

जोधपुरJan 11, 2025 / 04:44 pm

Kamlesh Sharma

court news
जोधपुर। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन महेंद्र शर्मा ने घरेलू हिंसा के एक मामले में पति को पत्नी और दो नाबालिग बच्चों के अंतरिम भरण पोषण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए प्रतिमाह देने का आदेश दिया।
प्रार्थिया ने अधिवक्ता विशाल सारस्वत के जरिए कोर्ट में घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम की धारा 12 व 23 के तहत परिवाद पेश कर बताया कि उसका विवाह जोधपुर निवासी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के साथ वर्ष 2008 में हिंदू रीति रिवाज से हुआ। दोनों के दो बच्चे हुए 7 विवाह के बाद साथ रहने के दौरान पति और ससुराल वालों ने प्रार्थिया को दहेज व अन्य बातों के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से घरेलू हिंसा कर प्रताड़ित किया। पति की ओर से जवाब नहीं आया।

पति की आय को देखते हुए दिया बड़ा आदेश

प्रार्थिया ने कोर्ट में बताया कि पति का कई देशों में व्यापार है और लाखों रुपए की मासिक आय होती है। कोर्ट ने दोनों पक्षों के रहन-सहन के स्तर और पति के भुगतान करने की हैसियत को ध्यान में रखते हुए अंतरिम भरण पोषण के रूप में 1.20 लाख रुपए प्रतिमाह 10 तारीख तक देने का आदेश दिया। साथ ही प्रार्थिया और बच्चों के साथ घरेलू हिंसा नहीं करने का आदेश भी दिया।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर: कोर्ट का पत्नी-बच्चों को 1.20 लाख महीना देने का आदेश, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के साथ हुआ था विवाह

ट्रेंडिंग वीडियो