पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि कांस्टेबल चालक मालाराम को निलम्बित किया गया है। 16 सीसी की चार्जशीट देने के साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा को जांच सौंपी गई है। निलम्बन काल में मुख्यालय पुलिस लाइन में रहेगा।
यह है मामला
प्रतापनगर थाने का कांस्टेबल चालक मालाराम थाने की बोलेरो लेकर अकेले ही ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों के बीच पहुंच गया था। इसको लेकर ट्रॉली संचालक विरोध में उतर आए थे। कांस्टेबल चालक को घेरकर सुबह अवैध वसूली करने और उसके उपरांत फिर से पहुंचने का आरोप लगाया गया था। विरोध व मामला बढ़ता देख कांस्टेबल चालक ने वायरलैस हैण्डसैट से चेतक बुलाने के लिए संदेश भेजने का दिखावा भी किया था और फिर एक्सीडेंट होने का बताकर बोलेरो लेकर रवाना हो गया था।