scriptमाइंस व्यवसायी का बेहोश करके अपहरण, लूटपाट कर अजमेर में छोड़ा | Patrika News
जोधपुर

माइंस व्यवसायी का बेहोश करके अपहरण, लूटपाट कर अजमेर में छोड़ा

– परिचित का नाम लेकर माइंस खरीदने के बहाने होटल में बुलाकर वारदात, सोना व 17 हजार लूट ले गए- कार के क्षतिग्रस्त होने पर छोड़कर भागे, जोधपुर लौटकर दर्ज कराई एफआइआर

जोधपुरJan 11, 2025 / 11:55 pm

Vikas Choudhary

extortion with businessman

पुलिस स्टेशन सरदारपुरा

जोधपुर.

लाइम स्टोन की माइंस खरीदने के बहाने दो लोगों ने एक व्यवसायी को सरदारपुरा थानान्तर्गत महात्मा गांधी अस्पताल के पास होटल में बुलाया व नशीली चाय पिलाकर व्यवसायी की कार में ही अपहरण कर लिया। अजमेर में कार क्षतिग्रस्त होने पर लाखों रुपए के सोने के जेवर लूटकर व्यवसायी को बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। होश आने पर पुलिस व परिचितों की मदद से व्यवसायी जोधपुर आए और सरदारपुरा थाने में जहरखुरानी व लूट का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार मूलत: हरियाढाणा हाल बालसमंद लेक पैलेस के पास निवासी शेरसिंह पुत्र मदनसिंह से जहरखुरानी कर लूटपाट की गई है। दिल्ली के रमेश उर्फ हीरा और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक विश्राम मीणा को जांच सौंपी गई है। आरोप है कि माइंस व विस्फोटक मैग्जीन व्यवसायी शेरसिंह के पास गत छह जनवरी सुबह 11 बजे अनजान व्यक्ति रमेश ने कॉल किया था। अजमेर वाले लाडू खां का नाम बताकर खुद के दिल्ली से जोधपुर आने की जानकारी दी थी। साथ ही कहा कि उन्हें लाइम स्टोन की माइंस खरीदनी है। दोनों की बातों में आकर शेरसिंह होटल पहुंचे, जहां दोनों ने व्यवसायी को चाय पिलाई। शाम चार बजे तक दोनों पक्षों में बातचीत होती रही। फिर दोनों ने अपने एक अन्य साझेदार के किसी दूसरी होटल में ठहरे होने और उससे मिलने चलने का कहकर रवाना हुए। होटल के बाहर आते ही शेरसिंह को चक्कर आने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उनसे कार की चाबी ले ली और उन्हें कार में बिठा दिया। इसके बाद उन्हें कोई होश नहीं रहा।
दूसरे दिन सुबह कुछ होश आया, लेकिन फिर बेहोश हो गए। रात आठ बजे होश आया तो खुद को अजमेर के सिविल लाइन थाने में पाया। रिश्ते में भाई व अन्य परिचित भी मौजूद थे। उन्होंने व्यवसायी को बताया कि वो क्षतिग्रस्त कार में चालक सीट पर बेहोश मिले थे। जांच करने पर व्यवसायी के दोनों मोबाइल, साने की तीन अंगूठियां, सोने का कड़ा व 17 हजार रुपए गायब मिले। उनके पास 17 हजार रुपए, कार की आरसी व दो एटीएम कार्ड ही थे। कार भी क्षतिग्रस्त थी। संभवत: कार क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें वहीं छोड़कर आरोपी भाग गए।
अस्पताल में उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर व्यवसायी जोधपुर में घर लौटे। परिजन के साथ थाने पहुंचे और लूट का मामला दर्ज कराया। उधर, उनके अचानक गायब होने पर पुत्र ने मण्डोर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी एसआइ विश्राम मीणा ने बताया कि अभी तक लुटेरों का पता नहीं लग पाया है।जांच की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / माइंस व्यवसायी का बेहोश करके अपहरण, लूटपाट कर अजमेर में छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो