पुलिस के अनुसार मूलत: हरियाढाणा हाल बालसमंद लेक पैलेस के पास निवासी शेरसिंह पुत्र मदनसिंह से जहरखुरानी कर लूटपाट की गई है। दिल्ली के रमेश उर्फ हीरा और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक विश्राम मीणा को जांच सौंपी गई है। आरोप है कि माइंस व विस्फोटक मैग्जीन व्यवसायी शेरसिंह के पास गत छह जनवरी सुबह 11 बजे अनजान व्यक्ति रमेश ने कॉल किया था। अजमेर वाले लाडू खां का नाम बताकर खुद के दिल्ली से जोधपुर आने की जानकारी दी थी। साथ ही कहा कि उन्हें लाइम स्टोन की माइंस खरीदनी है। दोनों की बातों में आकर शेरसिंह होटल पहुंचे, जहां दोनों ने व्यवसायी को चाय पिलाई। शाम चार बजे तक दोनों पक्षों में बातचीत होती रही। फिर दोनों ने अपने एक अन्य साझेदार के किसी दूसरी होटल में ठहरे होने और उससे मिलने चलने का कहकर रवाना हुए। होटल के बाहर आते ही शेरसिंह को चक्कर आने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उनसे कार की चाबी ले ली और उन्हें कार में बिठा दिया। इसके बाद उन्हें कोई होश नहीं रहा।
दूसरे दिन सुबह कुछ होश आया, लेकिन फिर बेहोश हो गए। रात आठ बजे होश आया तो खुद को अजमेर के सिविल लाइन थाने में पाया। रिश्ते में भाई व अन्य परिचित भी मौजूद थे। उन्होंने व्यवसायी को बताया कि वो क्षतिग्रस्त कार में चालक सीट पर बेहोश मिले थे। जांच करने पर व्यवसायी के दोनों मोबाइल, साने की तीन अंगूठियां, सोने का कड़ा व 17 हजार रुपए गायब मिले। उनके पास 17 हजार रुपए, कार की आरसी व दो एटीएम कार्ड ही थे। कार भी क्षतिग्रस्त थी। संभवत: कार क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें वहीं छोड़कर आरोपी भाग गए।
अस्पताल में उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर व्यवसायी जोधपुर में घर लौटे। परिजन के साथ थाने पहुंचे और लूट का मामला दर्ज कराया। उधर, उनके अचानक गायब होने पर पुत्र ने मण्डोर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी एसआइ विश्राम मीणा ने बताया कि अभी तक लुटेरों का पता नहीं लग पाया है।जांच की जा रही है।