scriptAnita Murder Case : गुलामुद्दीन का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी पुलिस | Anita Murder Case: Police will conduct polygraph test of Ghulamuddin | Patrika News
जोधपुर

Anita Murder Case : गुलामुद्दीन का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी पुलिस

– नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को आएंगे जोधपुर

जोधपुरNov 17, 2024 / 12:13 am

Vikas Choudhary

Gulamuddeen farukhi

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी गुलामुद्दीन

जोधपुर.

महिला ब्यूटीशियन की हत्या व शव के छह टुकड़े कर गाड़ने के मामले में 18वें दिन भी गतिरोध जारी रहा। परिजन ने अभी तक शव नहीं उठाया है। ऐसे में अब तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। उधर, विभिन्न मांगों को लेकर परिजन व कुछ युवकों ने शनिवार को कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड में बाजार बंद करवाए। पुलिस ने जबरन बाजार बंद करवाने से रोका तो युवकों ने हाथ जोड़कर बाजार बंद रखने की अपील की। प्रकरण में मुख्य आरोपी के बार-बार बयान बदलने की वजह से अब पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है। इसके लिए पुलिस ने शनिवार को अदालत में याचिका लगाई। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वे सोमवार सुबह 11 बजे जोधपुर में धरने में शामिल होंगे।
पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी की 28 अक्टूबर की अल-सुबह गंगाणा में गुलामुद्दीन के मकान में हत्या की गई थी। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन ने नींद की गोलियां खिलाकर अनिता को बेहोश किया था। फिर जेवर लूट लिए थे। इसके बाद उसने बेहोशी की हालत में ही अनिता के ललाट पर आंख के थोड़ा ऊपर हथोड़ा मारा था। यह वार इतना घातक था कि अनिता का ललाट फट गया था और अंदर हड्डियां तक टूट गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान हड्डियों के टूटने की पुष्टि हुई थी। संभवत: इसी से मौत हो गई थी।

आरोपी का सात दिन रिमाण्ड और बढ़ाया

पुलिस ने मुख्य आरोपी गंगाणा निवासी गुलामुद्दीनफारूखी की सात दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सात दिन और रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए भी मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन किया। इस पर सोमवार को सुनवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। इसी के चलते उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जा सकता है। उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आवेदन करने की पुष्टि की है।

बाजार बंद कराए, पुलिस का भारी जाप्ता तैनात

विभिन्न मांगों को लेकर परिजन कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड में वीर तेजा मंदिर परिसर में धरने पर बैठे हैं। युवकों ने शनिवार दोपहर एक बजे तक क्षेत्र के बाजार बंद करवाने का प्रयास किया। जबरन दुकानें बंद कराते देख पुलिस ने उन्हें रोक दिया। फिर पुलिस पहरे में युवक पैदल क्षेत्र में घूमे और हाथ जोड़कर बाजार बंद कराने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ दुकानें बंद रही। हालांकि अधिकांश बाजार खुले रहे। ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस तैनात रही।

ऑडियो व मोबाइल की होगी एफएसएल जांच

मृतका की सहेली सुनीता उर्फ सुमन ने शव मिलने से पहले पति मनमोहन से मोबाइल पर बात की थी। जिसमें सुनीता ने व्यवसायी पर अनिता की हत्या व स्वयं की जान का खतरा होने का अंदेशा जताया था। उसने अनिता के पास कुछ फोटो होने का दावा किया था। पुलिस का कहना है कि मनमोहन ने अभी तक यह ऑडियो पुलिस को नहीं सौंपा है। इसलिए इस अभी तक रिकॉर्ड पर नहीं लिया गया है। उसके बाद ऑडियो व मनमोहन के मोबाइल को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा। तत्पश्चात ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

Hindi News / Jodhpur / Anita Murder Case : गुलामुद्दीन का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो