जोधपुर

सात सौ किमी दूर से जोधपुर में आकर 25 नकबजनी की

– यूपी के हापुड़ का शातिर नकबजन गिरफ्तार, सहयोगियों का सुराग नहीं- तीन साल में 25-30 नकबजनी करना कबूला

जोधपुरJun 07, 2023 / 12:54 am

Vikas Choudhary

सात सौ किमी दूर से जोधपुर में आकर 25 नकबजनी की

जोधपुर।
बनाड़ थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश में हापुड़ व गाजियाबाद में तलाश के बाद एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया। उसने तीन साल में जोधपुर में 25-30 नकबजनी करना कबूल किया है। सहयोगी पकड़े नहीं जा सके हैं।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि नांदड़ी निवासी राकेश बाबू श्रीवास्तव के सूने मकान में गत 23 मई को चोरों ने सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुरा लिए थे। वारदात के दौरान राकेश एयरफोर्स में दूसरे मकान गए हुए थे। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से तलाश के दौरान यूपी में हापुड़ निवासी शमशाद की भूमिका सामने आई। जिसकी तलाश की गई, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया। इस बीच, उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के हापुड़ व गाजियाबाद में मिली।
उप निरीक्षक जसवंतसिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम यूपी भेजी गई, जहां हापुड़ व गाजियाबाद में तलाश की गई। संभावित ठिकानों पर दबिशें देने के बाद हापुड़ निवासी शमशाद पुत्र शौकत अली को पकड़ लिया गया। जोधपुर लाए जाने के बाद पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर शमशाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से जेवर व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्रवाई में साइबर सैल के एएसआइ राकेशसिंह, हेड कांस्टेबल महिपाल व भूपेन्द्र, कांस्टेबल राजेन्द्र, हनुमानसिंह व महेशचन्द्र भी शामिल थे।
बस में यात्रा, रैकी और वारदात कर फरार
पूछताछ में सामने आया कि शमशाद शातिर नकबजन है। वह और सहयोगी बस में यात्रा कर जोधपुर आते थे। दिन में रैकी करते थे और बंद व ताला लगे मकान को निशाना बनाते थे। जेवर व रुपए चुराकर बस से भाग जाते थे। उसने सहयोगियों के साथ मिलकर वर्ष 2020 से अब तक जोधपुर में 25-30 नकबजनी करना कबूल किया है। शमशाद के खिलाफ जयपुर व हापुड़ में 28 मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Jodhpur / सात सौ किमी दूर से जोधपुर में आकर 25 नकबजनी की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.