scriptजीरा मंडी में 15 बोरी नए जीरे की आवक | 15 sacks of new cumin arrivals in Jira Mandi | Patrika News
जोधपुर

जीरा मंडी में 15 बोरी नए जीरे की आवक

– जीरे की खुशबू से महकी मंडी

जोधपुरMar 01, 2021 / 11:05 pm

Amit Dave

जीरा मंडी में 15 बोरी नए जीरे की आवक

जीरा मंडी में 15 बोरी नए जीरे की आवक

जोधपुर।
नए वर्ष में सोमवार को खुली जीरा मंडी प्रांगण में जीरे की बंपर आवक हुई। किसानों द्वारा नई फ सल का जीरा मंडी में लाया गया। मंडी में जीरे की आवक 15 बोरी रही। व्यापारियों ने शुभ मुहुर्त में जीरे की खुली बोली नीलामी से जीरा का व्यापार शुरू किया। खुली बोली नीलामी में जीरा 9720 से 15100 जीरा प्रति क्विंटल बिका। जीरा मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख जीरा उत्पादक क्षेत्रों से जीरा आता है। नया जीरा आना शुरू हुआ है।जिनमें आगामी दिनों में जोधपुर, भोपालगढ़, लूणी, सोयला, पीपाड़, झंवर, पाली, ओसियां, मोहनगढ़, रोहट,बोरून्दा, जैलसमेर, चांधण आदि जगहों से जीरे की आवक होगी।
—–
31 तक जमा कराना होगा कृषक कल्याण शुल्क
जोधपुर।
राज्य सरकार की ओर से फल-सब्जियों पर लगाए गए कृषक कल्याण शुल्क की राशि 31 मार्च तक मण्डी कोष में जमा करानी होगी। कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी सचिव ने बताया कि फल-सब्जी पर प्रति 100 रुपए पर 1 रुपया कृषक कल्याण फीस लगेगी।

Hindi News / Jodhpur / जीरा मंडी में 15 बोरी नए जीरे की आवक

ट्रेंडिंग वीडियो