जोधपुर

29 करोड़ रुपए का 1225 किलो Drugs नष्ट

– 22 किलो अफीम सरकारी अफीम फैक्ट्री भेजी

जोधपुरJan 24, 2025 / 11:50 pm

Vikas Choudhary

मादक पदार्थ नष्ट करने की कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस व एनसीबी अ​धिकारी

जोधपुर.
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने ‘नशामुक्त’ भारत संकल्प के तहत विभिन्न मामलों में जब्त 29 करोड़ रुपए का 1225 किलो ड्रग्स को शुक्रवार को नष्ट किया। एक करोड़ रुपए की 22 किलो अफीम को सरकारी अफीम फैक्ट्री में जमा कराने के लिए भेजा गया है। जहां उसका उपायोग औषधियां बनाने में किया जाएगा।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि पिछले दो साल में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रकरणों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया था। कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न प्रकार के करीब 1225 किलो मादक पदार्थ को नष्ट करने का निर्णय किया गया। बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स में शामिल एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी, सहायक निदेशक नितेन कुमार चौबे व पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा की मौजूदगी में 1225 किलो ड्रग्स को कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी में उच्च क्षमता वाली भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया गया।

लूनी नदी में खनन, बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

लूनी थाना पुलिस ने कांकाणी से निंबला की तरफ शुक्रवार को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी तेजकरण परिहार ने बताया कि गश्त के दौरान दोपहर 12 बजे कांकाणी से निंबला की तरफ पहुंचे, जहां लूनी नदी के पुल की तरफ से बरजी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आती नजर आई। जिसे रोकने पर ट्रॉली में अवैध बजरी भरी पाई गई। अवैध खनन व चोरी का मामला दर्ज कर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। कांकाणी में राइकों का बास निवासी चालक राकेश पुत्र कालूराम प्रजापत व बांसवाड़ा निवासी देवीलाल पुत्र वीरसिंह कटारा को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Jodhpur / 29 करोड़ रुपए का 1225 किलो Drugs नष्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.