मंडोर उद्यान परिसर में गणपति का ऐसा अनूठा मंदिर है जहां विराजित प्रथम पूज्य गणेशजी ने दाएं-बाएं काला और गोरा भैरुजी को जंजीरों से बांध रखा है। एक विशाल चट्टान को तराश कर बनाई गई तीनों मूर्तियां 15 फीट की हैं।
जोधपुर•Sep 03, 2019 / 04:39 pm•
Harshwardhan bhati
जोधपुर के इस अनूठे मंदिर में गणेश ने काला-गोरा भैरुजी को जंजीरों से बांध रखा है, 1 हजार से अधिक पुराना है इतिहास
Hindi News / Jodhpur / जोधपुर के इस अनूठे मंदिर में गणेश ने काला-गोरा भैरुजी को जंजीरों से बांध रखा है, 1 हजार से अधिक पुराना है इतिहास