ये भी पढ़ें: इन नौकरियों में मिलता है लाखों रूपए का पैकेज, काम सिर्फ मौज-मस्ती का पदों का विवरण: कुल पदों की संख्या- 5419
पुरुष जेल वार्डर- 3012 पद
महिला जेल वार्डर- 626 पद
फायरमैन- 1679 पद आरक्षी घुड़सवार पुलिस- 102 पद शैक्षणिक योग्यता: महिला एवं पुरुष जेल वार्डर के लिए: आवेदनकर्ता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।
फायरमैन पदों के लिए: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आरक्षी घुड़सवार पुलिस: इन पदों के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।
आयु सीमा: इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: इस कॉलेज में टॉपर नहीं बल्कि फेल होने वाले स्टूडेंट्स को मिलता है एडमिशन, वजह बड़ी दिलचस्प
शारीरिक मानदंड: सभी पदों के लिए शारीरिक मानदंड- पुरुष सामान्य/अन्य पिछड़े वर्ग के लिए ऊंचाई- न्यूनतम 168 सेमी. (अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सेमी) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्ग लिए सीना- 79 सेमी (बिना फुलाए), फुलाकर- 84 सेमी (अनुसूचित जनजाति के लिए बिना फुलाए 77 सेमी, फुलाकर 82 सेमी.)
महिला सामान्य/अन्य पिछड़े वर्ग के लिए ऊंचाई- न्यूनतम 152 सेमी. (अनुसूचित जनजाति के लिए 147 सेमी)
वजन- 40 किलो ग्राम.
कहां कर सकेंगे आवेदनः पात्र उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट
https://prpb.gov.in/ पर जाकर अावेदन कर सकेंगे।