scriptSCTIMST Recruitment 2018, टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के 37 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | SCTIMST teaching, non-teaching recruitment 2018, Appy for 37 posts | Patrika News
जॉब्स

SCTIMST Recruitment 2018, टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के 37 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

SCTIMST recruitment 2018, श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीटयूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ( SCTIMST ) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के 37 रिक्त पदों पर भर्

Apr 04, 2018 / 06:01 pm

युवराज सिंह

SCTIMST recruitment 2018,
SCTIMST recruitment 2018, श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीटयूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ( SCTIMST ) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के 37 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 अप्रैल 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीटयूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ( SCTIMST ) में रिक्त पदों का विवरणः

कुल पद – 37

प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी)- 1 पद

प्रोफेसर (AMCHSS)- 1 पद

एसोसिएट प्रोफेसर (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन)- 1 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (इमेजिंग साइंस एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी) – 01

असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी) – 01

असिस्टेंट प्रोफेसर (वास्कुलर सर्जरी) – 01

असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियोवास्कुलर एंड थोरैसिक सर्जरी) – 01

असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरोसर्जरी) – 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी) – 01

असिस्टेंट प्रोफेसर (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन) – 01

असिस्टेंट प्रोफेसर (AMCHSS) – 01

इंजीनियर-एफ (क्लिनिकल इंजीनियरिंग डिवीजन) – 01

साइंटिस्ट-डी (मेडिकल डिवाइस इंजीनियरिंग) – 01

साइंटिस्ट-डी (मॉलिक्यूलर बायोलॉजी) – 01
साइंटिस्ट-डी (इनविट्रो डायग्नोस्टिक्स) – 01

साइंटिस्ट- डी (डेंटल प्रोडक्ट्स डिवीजन) – 01

साइंटिस्ट- सी (पैथोलॉजी) – 01

साइंटिस्ट- सी (माइक्रोबायोलॉजी) – 01

साइंटिस्ट- सी (माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी) – 01

साइंटिस्ट- सी (ब्लड डिराइव्ड प्रोडक्ट्स) – 01
साइंटिस्ट- सी (पॉलिमर प्रोसेसिंग) – 01

साइंटिस्ट- सी (सर्फेस कोटिंग्स) – 01

साइंटिस्ट- सी (मेडिकल डिवाइस रेगुलेशन) – 01

इंजीनियर- डी (ऑर्थोटिक्स और पुनर्वास) – 01

इंजीनियर- सी (कम्प्यूटेशनल फ्ल्यूड डायनेमिक्स (सीएफडी) – 01
इंजीनियर- सी (इंडस्ट्रियल डिजाइन) – 01

इंजीनियर- सी (मेडिकल इंस्ट्रुमेंटेशन) – 01

इंजीनियर- सी (मेडिकल डिवाइस) – 01

इंजीनियर- सी (केमिकल इंजीनियरिंग) – 01

इंजीनियर बी (मेडिकल इंस्ट्रुमेंटेशन) – 01
लेक्चरर (नर्सिंग)- 01

रजिस्ट्रार (अकादमिक अफेयर्स) – 01

असिस्टेंट इंजीनियर – 01

सीनियर मेडिकल रिकॉर्ड्स ऑफिसर -01

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीटयूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ( SCTIMST ) में रिक्त पदों पर आवेदन करने केलिए शैक्षणिक योग्यता:
MD/Ph.D/ MBBS/ M.Ch., B.E/B.Tech, M.E/M.Tech या समकक्ष योग्यता. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के अनुसार 25 अप्रैल 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की अंतिम तिथि- 2 अप्रैल 2018

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2018

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट जमा करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2018
SCTIMST recruitment notification 2018:

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीटयूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ( SCTIMST ) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के 37 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / SCTIMST Recruitment 2018, टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के 37 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो