scriptइस दिन होगी CAT परीक्षा, पूरी कर लें तैयारी, एग्जाम में गलतियों से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स  | Crack CAT 2024 Exam scheduled on 24 November with these tips see the exam pattern | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

इस दिन होगी CAT परीक्षा, पूरी कर लें तैयारी, एग्जाम में गलतियों से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स 

CAT 2024 Exam Tips: इस साल कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को होगा। परीक्षा में शामिल होने से पहले देखें ये टिप्स-

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 05:41 pm

Shambhavi Shivani

CAT 2024 Exam Tips
CAT 2024 Exam Tips: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज और IIM में दाखिला पाने के लिए हर साल कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। वहीं इस साल ये परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी कैट परीक्षा में लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स शामिल होंगे। ऐसे में मुकाबला काफी टफ होने वाला है। 
परीक्षा में अभी समय है। ऐसे में जिनका सिलेबस पूरा हो चुका है, वे सिर्फ और सिर्फ रिवीजन पर ध्यान दें। परीक्षार्थी मॉक टेस्ट जरूर दें, इससे उनका कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएगा। परीक्षा में शामिल होने से पहले यहां बताए टिप्स जरूर देखें। 
यह भी पढ़ें

CLAT PG कर लिया है क्लियर है तो Indian Army की इस भर्ती के लिए करें अप्लाई

कैट परीक्षा के लिए टिप्स (CAT Exam Tips In Hindi) 

  • पहले उन सवालों पर फोकस करें, जिनमें आपको एक प्रतिशत भी संशय नहीं है। इसके बाद दूसरे सवालों में दिमाग लगाएं। 
  • किसी भी परीक्षा को देते वक्त पैनिक न हों। ज्यादा कठिन सवाल आने पर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। 
  • कैट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रहती है। ऐसे में किसी सवाल को लेकर संशय है तो उससे बचना सही रहेगा। सही सवालों के दम पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। 
  • सभी TITA सवालों को जरूर अटेंप्ट करें। इनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। 
  • परीक्षा में ओवरऑल अच्छा परसेंटाइल बनाने के लिए तीनों सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल करने की कोशिश करें।

Hindi News / Education News / Exam Tips & Tricks / इस दिन होगी CAT परीक्षा, पूरी कर लें तैयारी, एग्जाम में गलतियों से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स 

ट्रेंडिंग वीडियो