scriptRSMSSB: ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक | RSMSSB ECG Technician Result 2021 | Patrika News
जॉब्स

RSMSSB: ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RSMSSB ECG Technician Result 2021:
ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी
भर्ती में 195 पदों पर 763 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अस्थाई रूप से सूचीबद्ध किया है।

Feb 24, 2021 / 08:27 am

Deovrat Singh

rsmssb.png

RSMSSB ECG Technician Result 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में उपस्थित दर्ज करवाई थी, वे परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। भर्ती में 195 पदों पर 763 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अस्थाई रूप से सूचीबद्ध किया है।

Click Here For Check Result

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 177 और अनुसूचित क्षेत्र के 18 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 6 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने व फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई।

यह भी पढ़ें

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में कई अभ्यर्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदनों को स्वीकार करते हुए उन्हें भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया था। नॉनटीएसपी के 177 पदों पर 724 व टीएसपी के 18 पदों पर 39 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सूचना दे दी जाएगी। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को पदों के अनुसार मेरिट के जरिए नियुक्ति दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स

साल 2020 में मिली थी मंजूरी
जून 2020 में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ECG टेक्नीशियन के इन 195 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन पदों पर सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने का प्रस्ताव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्त विभाग को भेजा गया था।

वित्त विभाग के 18 अक्टूबर, 2019 को जारी राजकीय मितव्ययता परिपत्र के अनुसार रिक्त पदों को भरे जाने के लिए वित्त विभाग और कार्मिक विभाग की पूर्व सहमति लेना आवश्यक है। सीएम गहलोत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे अत्यावश्यक प्रकरण मानते हुए ECG टेक्नीशियन के 195 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है।

Hindi News / Education News / Jobs / RSMSSB: ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो