भारतीय वायु सेना में रिक्त पदाें का विवरणः डी मैन ग्रेड -III– 1 पद एलडीसी – 3 पद
एमटीएस – 44 पद
सफाईवाली – 1 पद
मेस स्टाफ – 15 पद
सफाईवाली – 12 पद
कुक – 1 पद
पेंटर – 1 पद
भारतीय वायु सेना ने 89 ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व मानदंडः मल्टी टास्किंग स्टाफ / मेस स्टाफ / सफाईवाला/ सफाईवाली- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण।अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय वायु सेना ने 89 ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रियाः भारतीय वायु सेना ने 89 ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर आवेदन करने की प्रकि्रया की जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय वायु सेना ने 89 ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर महत्वपूर्ण तिथिः आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि:
रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (28 मई 2018 तक)।
IAF Group C Recruitment notification 2018: भारतीय वायु सेना ने 89 ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
भारतीय वायु सेना ( IAF ) का परिचयः भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण
काम देश के लिए करती है। इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी। आजादी (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) से पूर्व इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था और 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) के पश्च्यात इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया।