सूत्रों के अनुसार BSSC की परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। उल्लेखनीय है कि BSSC Inter Level recruitment exam की प्रक्रिया 2014 में आरंभ की गई थी तथा 2016 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। परन्तु बाद में एग्जाम पेपर लीक होने के चलते इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। ऐसे में इस बार BSSC परीक्षा में कड़ी सावधानी बरत रहा है। परीक्षा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक तीन दिनों के समय में दो शिफ्ट्स में ली जाएगी।
बीएसएससी की इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इस वर्ष 29 जनवरी और 5 फरवरी को आयोजित हुई थी। इन दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी ने मंगलवार को ही बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के घर पर छापेमारी की थी और इस मामले में आज नवादा जिले के हिसुआ पुलिस थाना क्षेत्र के भलुआही गांव से अरविंद कुमार और अरियन गांव से शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार किया था।