scriptनिगम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले ही चुराते थे ट्रांसफार्मर | Transformer theft gang busted | Patrika News
झुंझुनू

निगम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले ही चुराते थे ट्रांसफार्मर

viedo story : पुलिस ने बताया कि अधिकतर आरोपी बिजली निगम में ठेकेदारों के अधीन काम करते हैं। सभी आरोपी वारदात के समय अपना फोन बंद कर लेते। रात को चोरी करते उसके बाद कुछ आरोपी तो कॉलेज में पढाई करने चले जाते कुछ जीएसएस में ठेकेदारों के अधीन काम करने लग जाते। इसलिए किसी का भी उन पर शक नहीं जाता।

झुंझुनूSep 02, 2023 / 01:21 pm

Jitendra

निगम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले ही चुराते थे ट्रांसफार्मर

निगम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले ही चुराते थे ट्रांसफार्मर

viedo story : झुंझनूं. बिजली निगम में ठेकेदारों के पास काम करने वाले कर्मचारी ही रात को ट्रांसफार्मर चोरी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अब तक 86 चोरियों का खुलासा हो चुका है। मण्ड्रेला थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने सितम्बर 2022 से अगस्त 2023 तक करीब 100 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है। चोरी के ट्रांसफार्मर खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया है।
इनको किया गिरफ्तार

नवलडी निवासी राहुल कुमार जाट (24), गांव बुडानियां निवासी सोनू जाट (23), जाखल निवासी राजपाल जाट (19), गांव जाखल निवासी बसन्त जाट (19), गांव जाखल निवासी विजेन्द्र जाट, बगड के वार्ड 10 निवासी विजय कुमार खटीक (23) व गांव सेही कला निवासी अमित कुमार ब्राह्मण (38) को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। इनमें विजय व अमित पर चोरी का माल खरीदने का आरोप है।
चोरी से पहले फोन बंद करते मोबाइल

पुलिस ने बताया कि अधिकतर आरोपी बिजली निगम में ठेकेदारों के अधीन काम करते हैं। सभी आरोपी वारदात के समय अपना फोन बंद कर लेते। रात को चोरी करते उसके बाद कुछ आरोपी तो कॉलेज में पढाई करने चले जाते कुछ जीएसएस में ठेकेदारों के अधीन काम करने लग जाते। इसलिए किसी का भी उन पर शक नहीं जाता।
यह था मामला

मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव बुडानिया में तीन अगस्त को अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए थे। इस सबंध में कनिष्ठ अभियंता संदीप चावला ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने जिले में हो ही ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को गंम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, वृताधिकारी चिड़ावा शिवरतन गोदारा सहित मण्ड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर तलाश शुरू की।
कहां कितनी चोरी की

नवलगढ़ थाना क्षेत्र में 19

सदर थाना क्षेत्र में 16

गुढ़ागौड़जी में 23

मण्ड्रेला में 7

बगड़ में 7

चिड़ावा में 6

पिलानी में 2
कोतवाली में 1

हमीरवास चूरू में 2

उदयपुरवाटी में 1

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8no1wt

Hindi News / Jhunjhunu / निगम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले ही चुराते थे ट्रांसफार्मर

ट्रेंडिंग वीडियो