scriptदेखें Video… कुल्हाड़ी से मारा युवक को, बैखोफ अंदाज में दिखाई दे रही है यह महिला, सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम | the woman hit the young man on the head with an axe, she is seen fearlessly, this is the matter… | Patrika News
झुंझुनू

देखें Video… कुल्हाड़ी से मारा युवक को, बैखोफ अंदाज में दिखाई दे रही है यह महिला, सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम

महिला ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झुंझुनूJan 15, 2025 / 01:14 pm

Manish Chaturvedi

झुंझुनूं। आपसी रंजिश के मामले को लेकर एक महिला ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक हमले के बाद दर्द से तड़पता दिख रहा है। मामला झुंझुनूं के सिंघाना थाने के मिश्रा वाली ढाणी का बताया जा रहा है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jhunjhunu / देखें Video… कुल्हाड़ी से मारा युवक को, बैखोफ अंदाज में दिखाई दे रही है यह महिला, सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो