scriptChuru News: चूरू में चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, बहने लगा खून, लगे 8 टांके, खुद ही पहुंचा अस्पताल | Young man neck and hand were injured by a Chinese manjha in Churu | Patrika News
चूरू

Churu News: चूरू में चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, बहने लगा खून, लगे 8 टांके, खुद ही पहुंचा अस्पताल

Chinese Manjha: युवक बाइक से घर आ रहा था। इस दौरान चाइनीज मांझे से गले में लगी चोट, हाथ से हटाया मांझा तो अंगुलियां हुईं चोटिल

चूरूJan 14, 2025 / 03:14 pm

Rakesh Mishra

injured due to Chinese Manjha

पत्रिका फोटो

राजस्थान के चूरू में बाइक पर दुकान से घर आ रहे 18 वर्षीय युवक का गला और हाथ चाइनीज मांझे से कट गया। लहूलुहान हालत में युवक खुद ही डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा। वहां आकर अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी। घबराए परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंचे।

संबंधित खबरें

परिजनों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए कि चूरू में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है और प्रशासन को इसकी जानकारी है, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। अस्पताल में युवक के गले पर आठ और हाथ में चार टांके आए हैं। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अंगुलियां भी कटीं

अस्पताल में वार्ड 38 निवासी तैयब अली ने बताया कि उसका 18 वर्षीय पोता जोयान सैय्यद बाइक पर दुकान से घर लौट रहा था। तभी सुराणा आइस फैक्ट्री के पास चलती बाइक पर चाइनीज मांझे से उसका गला कट गया। गला बचाने के लिए युवक ने धागे को हाथ से अलग किया, जिससे हाथ की अगुंलियां भी कट गईं। गले से खून बहने लगा।
यह वीडियो भी देखें

युवक ने खुद को संभालते हुए निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायल युवक का इलाज किया। तैयब अली ने बताया कि जोयान 12वीं कक्षा में पढ़ता है। इसी दौरान चाइनीज मांझे हाथ की अंगुली कटने का मामला आया, जिसमें वार्ड 40 के आठ वर्षीय मो. आहिल कुरेशी को उसके पिता अस्पताल लेकर पहुंचे। बालक के पिता ने बताया कि आहिल छत पर खड़ा था। तभी एक पतंग कटकर आई जिसको पकड़ने के प्रयास में उसके हाथ की अगुंलियां कट गई। उसके हाथ में भी दो टांके आए हैं।

Hindi News / Churu / Churu News: चूरू में चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, बहने लगा खून, लगे 8 टांके, खुद ही पहुंचा अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो