scriptखबर का असर : अब मटकों में सीमेंट भरकर नहीं, वेटलिफ्टिंग सेट से करेंगी ओलंपिक तक जाने की तैयारी | Sports Department Team Arrived To Give Weightlifting Set To Jhunjhunu Payer Kanchan Gurjar | Patrika News
झुंझुनू

खबर का असर : अब मटकों में सीमेंट भरकर नहीं, वेटलिफ्टिंग सेट से करेंगी ओलंपिक तक जाने की तैयारी

मटकों में सीमेंट भरकर वेटलिफ्टिंग की तैयारी करने को मजबूर मंडावरा की बेटी कंचन गुर्जर को अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

झुंझुनूJul 04, 2023 / 12:05 pm

Nupur Sharma

patrika_news_8574.jpg

पचलंगी/झुंझुनूं/पत्रिका। मटकों में सीमेंट भरकर वेटलिफ्टिंग की तैयारी करने को मजबूर मंडावरा की बेटी कंचन गुर्जर को अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान पत्रिका में कंचन के जज्बे को उजागर करती खबर पढ़ने के बाद राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने खेल विभाग की टीम को उसके घर भेजा और उसे वेटलिफ्टिंग सेट उपलब्ध कराया। राज्य में नेशनल स्तर पर कबड्डी व वेटलिफ्टिंग में पदक विजेता कंचन का सपना ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने का है।


यह भी पढ़ें

मटकों में सीमेंट भरकर कर रही ओलंपिक्स तक पहुंचने की तैयारी, जानें क्यों चर्चा में हैं कंचन गुर्जर?

हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के निर्देश पर झुंझुनूं के जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अजय प्रेमी, कोच आजाद सिंह, शेर सिंह बराला आदि सोमवार शाम कंचन के घर मंडावरा गांव की ढाणी गिराटिया पहुंचे। उन्होंने कंचन को वेटलिफ्टिंग सेट उपलब्ध कराया। टीम ने कंचन के साथ पिता कालूराम व माता शांति देवी का भी सम्मान किया। पूनिया ने उन्हें मदद का भरोसा भी दिलाया।


यह भी पढ़ें

मोदी सरकार की इस योजना का राजस्थान में बुरा हाल, 2 साल से लगा हुआ है ‘ब्रेक’

जज्बे को सलाम…
कृष्णा पूनिया ने कंचन से फोन पर बात की और उसकी समस्या को समझा। पूनिया ने राजस्थान पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए उसके जज्बे को सलाम करते हुए कहा आप मेहनत करो, हम तुम्हारे साथ हैं।

https://youtu.be/RRoikMM3uis

Hindi News / Jhunjhunu / खबर का असर : अब मटकों में सीमेंट भरकर नहीं, वेटलिफ्टिंग सेट से करेंगी ओलंपिक तक जाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो