6 दिसम्बर 2023 की शाम को मनोज गुर्जर, हिस्ट्रीशीटर राजवीर व सुशिया उर्फ सरजीत निवासी पथाना ने पपीया की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजवीरसिंह उर्फ धोलिया, सरजीत उर्फ सुशिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पथाना निवासी मनोज उर्फ कालिया घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।
झुंझुनू•Oct 01, 2024 / 11:56 pm•
Jitendra
Hindi News / Jhunjhunu / Firing in Pathana : मर्डर के मामले में राजीनामे के लिए खुलवाया दरवाजा, नहीं खोला तो चला दी गोली