scriptRajasthan Weather Update : मानसून की दस्तक से बदला मौसम का मिजाज, राजस्थान के इस जिले में जमकर बरसे बादल | Rajasthan Weather Update : Rain lashes Jhunjhunu district, many areas submerged in water | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan Weather Update : मानसून की दस्तक से बदला मौसम का मिजाज, राजस्थान के इस जिले में जमकर बरसे बादल

तेज गर्जना के साथ बरसात हुई। इस मानसून की अब तक की यह क्षेत्र की सबसे तेज बरसात थी।

झुंझुनूJul 04, 2024 / 08:03 pm

जमील खान

Jhunjhunu News : सुलताना (झुंझुनूं). क्षेत्र में बुधवार को मानसून मेहरबान रहा। दोपहर तक बादल छाए रहे। शाम को करीब पौने घंटे तक रुक-रुककर बरसात होती रही। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं मोदी मार्केट, बस स्टैंड, चिड़ावा रोड समेत अन्य जगहों पर जलभराव हो गया। वहीं जोडिय़ा रोड पर पानी भर जाने के कारण राहगिरों को परेशानी उठानी पड़ी। इस मार्ग पर बिजली का खंभा और ट्रांसफार्मर लगा होने के कारण जलभराव के बाद हादसे की आशंका भी बनी रही। ट्रांसफार्मर के पास ही बच्चे खेलने के कारण करंट लगने का डर बना रहा।
उदयपुरवाटी. कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र बुधवार को आधे घंटे अच्छी बारिश हुई। बारिश के पानी से सड़कें लबालब हो गई। घाटनाला में तेज बहाव के साथ पानी आया। दो दिन से उमस से परेशान लोगों को बारिश होने राहत मिली। बारिश में कृष्ण गोशाला के पास विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
नवलगढ. चिराना व आस पास के क्षेत्र के कई गांवों बुधवार दोपहर बाद अच्छी बरसात हुई। सुबह से उमस भरे मौसम के बाद आई बरसात के बाद मौसम सुहाना हो गया। क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में और निचले स्थनों पर पर जल भराव भी हुआ। चिराना से गुजरने वाले नीम का थाना स्टेट हाई वे पर भी अनेक जगह बरसात का पानी जमा हो गया। बरसात के दौरान दिन में ही वाहनों कि लाईट जलाकर चलाना पड़ा।
खेतड़ी. खेतड़ी में बुधवार दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ बरसात हुई। इस मानसून की अब तक की यह खेतड़ी क्षेत्र की सबसे तेज बरसात थी। तहसील रेकॉर्ड के अनुसार 39 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

Rain Alert : राजस्थान में यहां हुई भारी बारिश, अगले तीन दिन तक इन जिलों में अलर्ट

पचलंगी. क्षेत्र में बुधवार को दिन में उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। शाम को ककराना, दीपपुरा, मणकसास, खोह सहित अन्य गांवों में जमकर बरसात होने से खेतों में पानी भर गया। वहीं, उमस से लोगों को राहत मिली।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan Weather Update : मानसून की दस्तक से बदला मौसम का मिजाज, राजस्थान के इस जिले में जमकर बरसे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो