scriptIsrael-Iran War: इजरायल-ईरान में छिड़ा युद्ध तो भारत में बढ़ जाएगी महंगाई! पढ़िए इनसाइड स्टोरी | Israel-Iran War inflation increase in India inside story impact of war gold silver lpg cylinder gas petrol diesel price hike | Patrika News
राष्ट्रीय

Israel-Iran War: इजरायल-ईरान में छिड़ा युद्ध तो भारत में बढ़ जाएगी महंगाई! पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ता है तो इसका वैश्विक बाजार (Global Market) के साथ-साथ भारत पर भी असर पड़ सकता है। वॉर के प्रभाव से पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel), सोना चांदी (Gold Silver), गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) सहित कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 12:45 pm

Akash Sharma

Israel Iran War Impact on India

Israel Iran War Impact on India

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ता है तो इसका वैश्विक बाजार (Global Market) के साथ-साथ भारत पर भी असर पड़ सकता है। इजरायल-ईरान के बीच कई वर्षों से तनाव चला आ रहा है। ताजा हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में यह तनाव युद्ध में बदल जाता है तो दुनिया भर में कई वस्तुओं के दाम बढ़ (Inflation) सकते हैं या यूं कहें कि भारत में महंगाई (Dearness Rate) बढ़ जाएगी। आइए जानें कौन सी वस्तुएं या सामन महंगा हो सकता है-
Petrol-Diesel And Petroleum Products
Petrol-Diesel And Petroleum Products

पेट्रोल-डीजल और पेट्रोलियम उत्पाद (Petrol-Diesel And Petroleum Products)

ईरान दुनिया के सबसे बड़े कच्चा तेल उत्पादकों में से एक है। ये देश पश्चिम एशिया के संवेदनशील इलाकों में स्थित है। तेल बाजारों में अस्थिरता से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और अन्य पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हो जाएंगे। इसका भारत पर विशेष रूप से बड़ा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों के लिए काफी हद तक आयात पर निर्भर है।

    सोना और चांदी (Gold And Silver Price)


    युद्ध के समय में निवेशक अक्सर सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने और चांदी की ओर रुख करते हैं। इससे इनकी मांग बढ़ जाती है और कीमतें आसमान छू सकती हैं। भारत में सोने की खपत पहले से ही बहुत अधिक है। इस पर युद्ध का असर देखने को मिलेगा।

    गैस सिलेंडर और बिजली (LPG Cylinder And Electricity)

    ईरान प्राकृतिक गैस के भी बड़े उत्पादकों में से एक है। युद्ध की स्थिति में ईरान की गैस निर्यातन पर भी असर पड़ सकता है। जिससे यूरोप और एशिया में ऊर्जा संकट पैदा हो सकता है। भारत में भी प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिसका सीधा असर घरेलू गैस सिलेंडर और बिजली उत्पादन पर पड़ सकता है।

    खाद्य वस्तुएं (Food Items)

    ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष का असर वैश्विक शिपिंग रूट्स पर भी पड़ सकता है, खासकर होर्मुज जलडमरूमध्य पर। यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे होकर बड़ी मात्रा में खाद्य और कृषि उत्पादों का व्यापार होता है। अगर इस क्षेत्र में शिपिंग बाधित होती है, तो ग्लोबल सप्लाई चैन प्रभावित होगी और खाद्य पदार्थों, जैसे कि गेहूं, चीनी और अन्य कृषि उत्पादों की कीमतें बढ़ सकती हैं। भारत में यह महंगाई खाद्य वस्तुओं पर सीधा प्रभाव डाल सकती है।

    फार्मास्युटिकल उद्योग (Pharmaceutical Industry)

    ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का अप्रत्यक्ष प्रभाव भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग पर भी पड़ सकता है। बता दें कि भारत ज्यादातर दवाओं के लिए कच्चे माल का बड़ा हिस्सा विदेश से आयात करता है। ऐसे में दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

    Hindi News / National News / Israel-Iran War: इजरायल-ईरान में छिड़ा युद्ध तो भारत में बढ़ जाएगी महंगाई! पढ़िए इनसाइड स्टोरी

    ट्रेंडिंग वीडियो