रामनारायण ने अपने बेटे रमेश की शादी (34 वर्ष) बंगाल की एक लडक़ी से कराई है। उन्होंने इसके लिए बिचौलिए को 2 लाख रुपए दिए। शादी को आठ साल हो गए। रमेश के एक बच्चा भी है। रामनारायण खुद के समाज में पिछले कई साल से बेटे के लिए लड़की की तलाश रहे थे। बाद में दूसरी बिरादरी की लड़की के साथ शादी करनी पड़ी।
रामप्रकाश नेे अपने बेटे महेश (30 वर्ष) की शादी जात-बिरादरी से परे जाकर बिहार की युवती के साथ की है। उन्होंने इसके लिए सवा दो लाख रुपए बिचौलिए को दिए। महेश के अब एक साल की एक बेटी है। अब तक किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई।
शादी के लिए रिपोर्टर और बिचौलिए की बातचीत
झुंझुनूं जिले में ऐसे कई बिचौलिए हैं जो दो-दो लाख रुपए लेकर कुंवारों के रिश्ते करवा रहे हैं। ऐसे ही एक बिचौलिए के घर जाकर पत्रिका टीम ने शादी की बातचीत की। बातचीत में सामने आया कि उस घर की महिला व उसका पति पैसे लेकर कई कुंवारों के रिश्ते करवा चुके हैं।बिचौलिया : हां, करवा देंगे, लडक़ा क्या करता है, फोटो दिखाओ। रिपोर्टर : लडक़ा पढ़ा-लिखा है, 30 साल का हो गया, अभी कोई काम नहीं कर रहा?
बिचौलिया : ठीक है, छत्तीसगढ़ में लडक़ी है, आपको जाकर देखना पड़ेगा, लडक़ी यहां नहीं आएगी।
बिचौलिया : देखो, लड़की की कोई जात-बिरादरी नहीं होती है, पढ़ी लिखी भी नहीं है। रिपोर्टर : अच्छा तो कितने पैसे देने पड़ेंगे?
बिचौलिया : दो लाख रुपए, एक लाख रुपए यहां हमें और एक लाख रुपए वहां छत्तीसगढ़ में जो रिश्ता बताएगा उसे देने होंगे।
बिचौलिया : पहले मेरे पति आपके साथ जाएंगे लडक़ी दिखाने के लिए, उनके आने-जाने का खर्चा आपका होगा, रिश्ता तय होने पर बारात का सारा खर्चा आपका ही होगा। लडक़ी वाले कुछ खर्चा नहीं करेंगे।
बिचौलिया : लड़की वालों की तरफ से रिश्ता टूटे तो आपका पैसा वापस हो जाएगा, आपने रिश्ता तोड़ा तो पैसे वापस नहीं मिलेंगे।