scriptराजस्थान में धमकी देने वाले हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी | In Rajasthan, the people who threatened kept apologizing with folded hands | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान में धमकी देने वाले हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी

आरोपियों के पैरों में भी चोट लगी है।

झुंझुनूJan 13, 2025 / 11:43 pm

Rajesh

jhunjhunu news

चिड़ावा में हाथ जोड़कर माफी मांगते आरोपी।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की पुलिस ने बाजार में परेड निकाली। पुलिस के पहरे के बीच पैदल चल रहे आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। बदमाशों ने पेड़ा व्यापारी सुभाष राव से भी कान पकड़कर, हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि कसम खाते हैं, भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेंगे। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। व्यापारियों ने डीएसपी विकास धींधवाल, सीआई विनोद सामरिया को माला पहनाई। बदमाशों ने 16 दिसम्बर 2024 को पेड़े की दुकान पर फायरिंग की थी और एक करोड़ की रंगदारी मांगी। गिरोह के सदस्य हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा की गैंग से भी जुड़े हो सकते हैं। इसकी भी जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें

दुकानदार से हाथ जोड़कर माफी मांगी

फायरिंग के मुख्य आरोपी दीपेंद्रसिंह उर्फ दीपू चौराड़ी निवासी चौराड़ी अगुणी, प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ राजशाह उर्फ प्रिंस निवासी चक खरडिय़ा अंबिका कॉलोनी, डीडवाना, प्रदीप यादव उर्फ पहलवान निवासी सुलताना अहीरान और अमित उर्फ बंटी को कबूतरखाना बस स्टैंड से वारदात स्थल तक पैदल ले जाया गया। आखिर में आरोपियों को पेड़े की दुकान, जहां फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया, वहां ले जाया गया। यहां दुकानदार से हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस दौरान दुकान के बाहर लोगों का हुजुम रहा। हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक्लस एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र धनखड़ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया गया। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। इस मौके पर कमलेश मालानी, नाहरसिंह राव, सचिन राहड़, बबलू सोनी, अनिल रामभरोसा, सुदेश चेजारा, प्रमोद भार्गव, संदीप शर्मा, सत्यनारायण, सुनील सिद्धड़, शुभम शर्मा, अजीत मुरादपुरिया, विकास पायल, सुनील पचार सहित अन्य मौजूद थे।

जयपुर में कार रैंटल के मालिक की हत्या की

पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। आरोपियों के पास फरारी काटने के लिए पैसे नहीं थे। इसके लिए उन्होंने दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी। वारदात का मुख्य आरोपी दीपू चौराड़ी तो विदेश भागने की फिराक में था। पकड़े गए बदमाशों का हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा की गैंग से भी सम्पर्क बताया जा रहा है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने चिड़ावा में रंगदारी मांगने के बाद जयपुर के एक व्यापारी को भी टारगेट कर रखा था। उससे भी रंगदारी की मांग की जाती। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपी दीपू चौराड़ी और प्रिंस डीडवाना के खिलाफ जयपुर में हत्या का मामला दर्ज है। जिसमें दोनों जमानत पर चल रहे थे। दीपू और प्रिंस ने जयपुर के करधनी इलाके में कार रैंटल के मालिक की हत्या की थी।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान में धमकी देने वाले हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी

ट्रेंडिंग वीडियो