scriptमां शाकंभरी के चढ़ाई 3000 फीट लंबी चुनरी, 18 KM लंबी निकली पदयात्रा, गाजे-बाजें के साथ पहुंचे श्रद्धालु | 3000 feet long Chunari Offered To Devi Shakambhari 18 KM long padyatra Of devotees Reached Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

मां शाकंभरी के चढ़ाई 3000 फीट लंबी चुनरी, 18 KM लंबी निकली पदयात्रा, गाजे-बाजें के साथ पहुंचे श्रद्धालु

Shakumbhari Mata Temple: चुनरी यात्रा में ढ़ोल नगाड़े, पुष्प वर्षा, रथ पर सवार माता शाकम्भरी की प्रतिमा, घोड़ी पर सवार माता दुर्गा व सरस्वती की झांकी, डीजे, विभिन्न स्वागत द्वार, सम्पूर्ण यात्रा पर ड्रोन से निगरानी आदि आकर्षण के केन्द्र रहें।T

झुंझुनूJan 14, 2025 / 12:44 pm

Akshita Deora

Jhunjhunu News: अरावली की पहाडिय़ों के बीच स्थित शक्ति पीठ मां शाकंभरी के प्राकृटय दिवस पर सोमवार को डेढ़ किलोमीटर लम्बी चुनरी अर्पित की गई। माता की चुनरी को लेकर उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक 18 किलोमीटर हजारों श्रद्धालु पैदल चले। देश-विदेश से माता के भक्तों की ओर से भेजी गई चुनरियों को जोड़ कर दो रोल तैयार किए गए। माता को अर्पित इन चुनरियों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।
कस्बे में झुंझुनूं रोड पर स्थित मैरिज गार्डन से सोमवार सुबह 11 बजे को 3 हजार फिट लंबी चुनरी यात्रा गाजे बाजें के साथ रवाना हुई। चुनरी यात्रा में ढ़ोल नगाड़े, पुष्प वर्षा, रथ पर सवार माता शाकम्भरी की प्रतिमा, घोड़ी पर सवार माता दुर्गा व सरस्वती की झांकी, डीजे, विभिन्न स्वागत द्वार, सम्पूर्ण यात्रा पर ड्रोन से निगरानी आदि आकर्षण के केन्द्र रहें। यात्रा जमात, चूंगी न.3, नई सब्जी मंडी, घूमचक्कर, शाकम्भरी गेट, गायत्री गोशाला, कोट सर्किल, कोट बांध होते हुए सकराय पहुंची।
यह भी पढ़ें

UP के चारधाम तीर्थयात्रियों की बस राजस्थान में पलटी, मच गई अफरा-तफरी, 35 घायल

यात्रा में आसपास के गांव, ढाणियों से महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शाम 6 बजे शाकंभरी माता की ब्रह्माणी रूद्राणी प्रतिमा के चुनरी अर्पित की गई। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री रामस्वरूप सैनी, सुभाष अग्रवाल कोलकाता, मूलचंद सैनी, सुनील तंवर, सज्जन चेजारा, जगदीश सैनी, गायत्री शर्मा जयपुर, मोनिका अग्रवाल कोलकाता, सुनिता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल सिलीकुड़ी, अबिंका महमिया चिड़ावा, रंजना योगी, पूजा योगी, कांता अग्रवाल, बीके सुनीता बहन, राहुल चेजारा आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: नशे में धुत ड्राइवर ने दौड़ाई स्कूल वैन, सड़क पर जा गिरे बच्चे, 3 घायल; मच गया हड़कंप

चुनरी बनाने में 1 महीने का लगा समय

03 हजार फीट लम्बी चुनरी को लेकर चले श्रद्धालु

18 किलोमीटर लम्बी निकली पदयात्रा

06 सौ चुनरियो को जोडक़र बनाई गई डेढ़ किलोमीटर लम्बी चुनरी
01 महीने का समय लगा चुनरी बनाने में

Hindi News / Jhunjhunu / मां शाकंभरी के चढ़ाई 3000 फीट लंबी चुनरी, 18 KM लंबी निकली पदयात्रा, गाजे-बाजें के साथ पहुंचे श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो