scriptघर में घुसकर फायरिंग, फोन करके बोला ‘पूछ तेरे घर पर क्या सीन हो रहा है’, फिर इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी | Blackia Gang Firing On Aditya Meena's House In Gudhagorji After Quarrel And Posted Story On Social Media | Patrika News
झुंझुनू

घर में घुसकर फायरिंग, फोन करके बोला ‘पूछ तेरे घर पर क्या सीन हो रहा है’, फिर इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी

Jhunjhunu Firing: फायरिंग की घटना के बाद हेमंत मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई और लिखा कि गब्बर गैंग के बदमाश आदित्य मीणा के घर जो गोलियां चली है, सब मैंने चलवाई है।

झुंझुनूJan 12, 2025 / 11:55 am

Akshita Deora

गुढ़ागौड़जी के हंसलसर में फायरिंग के बाद मौके पर पड़े खोल

Rajasthan News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी के हांसलसर गांव में दो महीने पहले हुई कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। बदमाशों ने शुक्रवार रात को गांव में आदित्य मीणा के घर पहले फायरिंग की, बाद में उसे इंस्टाग्राम पर फोन किया और कहा कि ‘पूछ तेरे घर पर क्या सीन हो रहा है। हमने तेरे घर पर फायरिंग की है, अगली बार जान से मारेंगे।
जानकारी के अनुसार हांसलसर गांव के वार्ड नं 9 में रहने वाले रामजीलाल मीणा के घर पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे कैपर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने 11 राउंड फायर किए। बदमाशों के पास करीब आठ दस कैपर गाड़ियां थी, जिन्हें घर से करीब तीन – चार सौ मीटर दूर खड़ी कर दी गई। बाद में एक बाइक घर के सामने आकर रुकी। उस पर दो जने थे, जिन्होंने बाहर खड़े -खडे़ फायरिंग की। बाद में दो -तीन बदमाशों ने दीवार फांदकर अंदर आकर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड ने उसके पति को मारी गोली, 1 महीने पहले हुई थी शादी, मचा हड़कंप

घर पर आग लगाने की बात के बदले में हुई फायरिंग

बताया जा रहा है कि 16 नवबर 2024 को आदित्य मीणा और हेमंत मान के भाई की आपस में कहासुनी हो गई। इस पर आदित्य मीणा और उसके दोस्तों ने हेमंत के घर में घुस कर मारपीट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से गुढ़ागौड़जी थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए थे। उसी बात का बदला लेने के लिए हेंमत मान ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। हेमंत मान एक मामले में फरार भी चल रहा है। मामले की जांच कर रहे नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर गुढ़ागौड़जी थाने पहुंचे थे। मामले की बारीकी से जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

मामला दर्ज

गुढ़ागौड़जी थाने में रामजीलाल मीणा पुत्र लछुराम मीणा ने इलाखर निवासी हेमंत मान पुत्र राजेश मान, हिमांशु मान पुत्र राजेश मान, नालपुर निवासी आजाद सिंह, हांसलसर निवासी अजय पुत्र लालचंद शिवराण, विकास फौजी सहित चार पांच अन्य के खिलाफ घर में घुस कर फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

शेखावाटी में भीषण सड़क हादसा, वाहनों के उड़े परखच्चे, आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेनों से निकाले घायल

देशी कट्टों से की फायरिंग

गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि फायरिंग के स्थानों को चिन्हित कर मौके से नौ खोल बरामद हुए हैं। प्रथम दृष्ट्या यह माना जा रहा है कि फायरिंग देशी कट्टों से की गई है। पुलिस बदमाशो के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

घटना के बाद लगाई इंस्टाग्राम पर स्टोरी

फायरिंग की घटना के बाद हेमंत मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई और लिखा कि गब्बर गैंग के बदमाश आदित्य मीणा के घर जो गोलियां चली है, सब मैंने चलवाई है। नीचे लिखा है ब्लैकिया गैंग।

Hindi News / Jhunjhunu / घर में घुसकर फायरिंग, फोन करके बोला ‘पूछ तेरे घर पर क्या सीन हो रहा है’, फिर इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो