2013 में AAP पार्टी ने लड़ा था पहला चुनाव
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन नतीजे चौंकाने वाले सामने आए थे। किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। आप पार्टी ने पहले चुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी और 49 दिन बाद ही कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया, फिर केजरीवाल सरकार गिर गई। 2015 और 2020 में AAP की बनी सरकार
आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी और बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाई। दिल्ली चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी। कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। वहीं
विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को 62 सीट मिली, जबकि बीजेपी ने 8 सीट पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भी कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती थी। साल 2015 और 2020 के चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।
AAP की ताकत ‘दिल्ली मॉडल’
बिजली और पेयजल पर सब्सिडी, सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण, मोहल्ला क्लीनिक और मुफ्त बिजली सहित
AAP की प्रमुख योजनाएं शासन के ‘दिल्ली मॉडल’ के रूप में जानी जाती हैं। विपक्षी पार्टियां इन योजनाओं को अस्थायी और लोकलुभावन बताकर खारिज कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि अगर वे सत्ता में आती है तो इन्हें बंद नहीं करेंगे।
केजरीवाल बनाम कौन?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने ‘केजरीवाल बनाम कौन’ को चुनावी मुद्दा बनाया है। केजरीवाल लगातार सीएम चेहरे को लेकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं और पूछ रहे है कि बीजेपी का दिल्ली में दूल्हा कौन है? हालांकि उन्होंने दावा किया है कि रमेश बिधूड़ी को बीजेपी सीएम चेहरा घोषित कर सकती है, लेकिन रमेश बिधूड़ी ने इन दावों को खारिज कर दिया। बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है। जबकि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की पहली पसंद बने हुए हैं।
जनता से किए वादे
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जनता से लोक लुभावन वादे किए है। AAP ने अपनी योजनाओं का विस्तार करते हुए दिल्ली में दोबारा सत्ता में आने पर बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा तथा हिंदू और सिख पुजारियों के लिए 18,000 रुपये देने का वादा किया है। दिल्ली में फर्जी वोट को लेकर सियासत गरमा गई है, इस पर रवि किशन ने प्रतिक्रिया दी है, देखें वीडियो…